Gaza Strip: क्या है गाजा पट्टी, इजराइल-हमास युद्ध की बड़ी वजह क्या है?

Trending इंटनेशनल

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Israel Hamas War:
इजरायल और हमास (Hamas) के बीच आज छठवें दिन भी जंग जारी है। इस जंग में अबतक 2200 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ताजा जानकारी के मुताबिक सीरिया (Syria) के राज्य टेलीविजन ने कहा कि इजरायल ने गुरुवार को राजधानी दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो के मुख्य हवाई अड्डों पर हमले किए हैं। स्थानीय मीडिया चैनल ने कहा कि दोनों हमलों के जवाब में सीरियाई हवाई सुरक्षा शुरू की गई है। अलेप्पो हवाई अड्डे (Aleppo Airport) पर भारी नुकसान हुआ है लेकिन किसी के मरने की कोई खबर नहीं है, लेकिन दमिश्क हवाई अड्डे पर हमले के प्रभाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

ये भी पढ़ेंः इजराइल-हमास युद्ध..2000 से ज्यादा मौत..क्या है लड़ाई की वजह?

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः अमेरिका में 12 साल में बनकर तैयार हुआ हिंदू मंदिर..देखिए तस्वीर

गाजा (Gaza) पर इजरायल (Israel) की बमबारी में मारे गए फिलिस्तीनियों (Palestine) की संख्या बढ़ती जा रही है। नए आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या 1,417 पहुंच गई है, घायलों की संख्या 6,200 से ज्यादा है। इजरायल में हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1,300 तक पहुंच गई है, घायलों की संख्या 3,200 से भी ज्यादा है।

फिलिस्तीन की एक समाचार एजेंसी के मुताबिक इजरायली हवाई हमलों में आज कम से कम 151 फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं। आज इजरायली बमबारी घंटों तक चलती रही है। एसोसिएट प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को गाजा में बेकरी और किराने की दुकानों के बाहर लंबी कतारें दिखाई दीं। यहां के नागरिकों ने खंडहरों में रात बिताई, लगभग पूरी तरह से बिजली गुल होने के कारण अंधेरा रहा। इजरायल ने नए हवाई हमले शुरू किए हैं और कहा है कि वह संभावित जमीनी आक्रमण की तैयारी कर रहा है।

Pic Social Media

अमेरिकी विदेश मंत्री (US Secretary of State) एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंचे और अपना समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि हम अपने साथ जो संदेश लेकर आए हैं वह यह है कि इजरायल अपनी रक्षा करने का पूरा हक रखता है और हम इजरायल को पूरा समर्थन देंगे।
ईरान के विदेश मंत्री (Minister of Foreign Affairs) ने इजराइल पर गाजा पर घेराबंदी करके नरसंहार करने का आरोप लगाया है।
जानिए क्या है गाजा पट्टी
गाजा पट्टी करीब 365 वर्ग किलोमीटर का एक छोटा सा क्षेत्र है। इसके एक ओर भूमध्य सागर। बाकी तीन ओर से इसकी सीमाएं इस्राइल और मिस्र से लगी हुई हैं। इसकी उत्तरपूर्वी और दक्षिणपूर्वी सीमा की तरफ इजरायली क्षेत्र है। तो वहीं, दक्षिण पश्चिम में गाजा पट्टी की सीमा मिस्र से लगती है। इसके पश्चिम में भूमध्य सागर है। इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष का केंद्र गाजा पट्टी ही रहा है। यह दो फलस्तीनी क्षेत्रों में से एक है। गाजा पट्टी के अलावा वेस्ट बैंक दूसरा फलस्तीनी क्षेत्र है, जिसके अधिकांश हिस्से पर इस्राइल का कब्जा है।
गाजा पट्टी में कितने लोग रहते हैं
गाजा पट्टी जिसकी लंबाई 41 किलोमीटर और अधिकतम चौड़ाई 12 किलोमीटर है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार 365 वर्ग किलोमीटर के इस छोटे से इलाके में कम से कम 23 लाख लोग रहते हैं। यह दुनिया का 63वां सबसे घनी आबादी वाला देश है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार यहां कम से कम आठ फलस्तीनी शरणार्थी शिविर हैं और ये दुनिया में सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाले हैं। हालांकि, इस इलाके का जनसंख्या घनत्व अलग-अलग जगह अलग-अलग है। यहां की कुल आबादी का 49.3 फीसदी महिलाएं और 50.7 फीसदी पुरुष हैं।

Pic Social Media

विश्व बैंक के आंकड़ों के मुताबिक गाजा पट्टी की बेरोजगारी दर दुनिया में सबसे अधिक है। यहां की 80 फीसदी आबादी बुनियादी जरूरत के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय सहायता पर निर्भर है।

गाजा पट्टी पर नियंत्रण का इतिहास क्या रहा है
गाजा सबसे पहले ऑटोमन साम्राज्य का हिस्सा था। 1918 से 1948 तक इस पर ब्रिटेन का नियंत्रण रहा। 1948 में हुए युद्ध के बाद गाजापट्टी पर मिस्र का कब्जा हो गया। 1967 तक गाजा पट्टी पर मिस्र का कब्जा रहा। साल 1967 में हुए छह दिन के युद्ध के बाद एक बार फिर गाजा पट्टी पर इस्राइल का नियंत्रण हो गया। युद्ध से पहले वेस्ट बैंक पर जॉर्डन का नियंत्रण था। 1947 के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव में ये दोनों इलाके फलस्तीन का हिस्सा थे। दोनों ही इलाकों को फलस्तीनी आज भी इन पर अपना दावा करते हैं। घरेलू और अंतराष्ट्रीय दबाव के चलते 2005 में इस्राइल ने गाजा पट्टी से अपना नियंत्रण पूरी तरह खत्म कर लिया। इसके तरह उसने गाजा से करीब नौ हजार इस्राइलियों और सैनिकों को वापस बुला लिया।

अब गाजा पर किसका नियंत्रण है
2006 में गाजा में हुए चुनाव के बाद हमास गाजा की सत्ता में आया। 1987 में गाजा और वेस्ट बैंक पर इस्राइल के कब्जे के विरोध में बना यह संगठन आज फलस्तीन का सबसे बड़ा आतंकी समूह कहा जाता है। 2006 में हमास की जीत के बाद यहां कभी चुनाव नहीं हुए।
तब से यहां हमास का नियंत्रण है। हालांकि, इसे पूरी तरह हमास नियंत्रित नहीं कह सकते हैं। क्योंकि, इस्राइल ने अपना नियंत्रण यहां वापस लेने के बाद भी 2007 से गाजा पर जमीन, वायु और समुद्री नाकाबंदी कर रखी है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi