Punjab Flood

Punjab Flood: CM मान ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- 1600 करोड़ का फंड अब तक नहीं मिला

पंजाब राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा, अफगानिस्तान को तुरंत मदद, पंजाब को इंतजार

Punjab Flood: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने केंद्र सरकार द्वारा बाढ़ राहत के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपये के पैकेज में देरी को लेकर तीखी आलोचना की है। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब को अभी तक इस राहत राशि का एक भी पैसा नहीं मिला है। सीएम मान ने तंज कसते हुए केंद्र के रवैये पर सवाल उठाए और इसे पंजाब के साथ अन्याय करार दिया।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: बाढ़ पीड़ितों के साथ चट्टान की तरह खड़ी पंजाब सरकार

अफगानिस्तान को तुरंत मदद, पंजाब को इंतजार

मुख्यमंत्री मान ने केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘अफगानिस्तान में जब आपदा आई थी, तो वहां एक मिनट में मदद भेज दी गई थी। लेकिन पंजाब में बाढ़ की आपदा के बाद हमें अभी तक घोषित राशि का एक पैसा भी नहीं मिला।’ उन्होंने केंद्र के इस रवैये को पंजाब के प्रति ‘दुश्मनी’ जैसा बताया और कहा कि राज्य सरकार राहत राशि का इंतजार कर रही है।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार के नेतृत्व में पंजाब बना दूसरे राज्यों के लिए मिसाल

पंजाब के लिए राहत राशि की मांग

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने केंद्र से तत्काल कार्रवाई की मांग की है जिससे बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब ने बाढ़ की आपदा में भारी नुकसान झेला है और केंद्र द्वारा घोषित राशि समय पर मिलना जरूरी है। सीएम मान ने केंद्र से इस मामले में गंभीरता दिखाने की अपील की।