Punjab के सीएम मान ने शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस के अवसर पर उनके पैतृक गांव सराभा का दौरा किया।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने गुरुवार को शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस के अवसर पर उनके पैतृक गांव सराभा का दौरा किया। इस मौके पर सीएम मान ने शहीद करतार सिंह सराभा (Martyr Kartar Singh Sarabha) की मूर्ति पर फूल अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। लुधियाना (Ludhiana) जिले के इस गांव में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री मान ने कहा, ‘हम उस पवित्र भूमि पर नमन करने आए हैं, जिसने हमें ऐसे महान योद्धा का आशीर्वाद दिया, जैसा कि करतार सिंह सराभा।’
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार उद्योग की सुविधा के लिए पुल की तरह काम कर रही है: CM Mann
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शहीद करतार सिंह सराभा की भूमि को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, ‘हम आजाद हवा में जो सांस ले रहे हैं, वह शहीदों के बलिदान का परिणाम है।’ उन्होंने शहीद करतार सिंह सराभा के 19 वर्ष की छोटी उम्र में देश के लिए दी गई बलि को याद करते हुए कहा कि सराभा की वीरता ने पूरे देश को प्रेरित किया।
मुख्यमंत्री ने शहीद भगत सिंह (Shaheed Bhagat Singh) का जिक्र करते हुए कहा, ‘भगत सिंह भी सराभा से प्रेरित थे, और हम आज यहां उन शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए खड़े हैं, जिन्होंने समृद्ध और न्यायपूर्ण भारत की कल्पना की थी। हम अपने शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं और पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाकर ही दम लेंगे।’
केजरीवाल के नेतृत्व की सराहना
मुख्यमंत्री मान ने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को पार्टी के घोषणापत्र का मुख्य हिस्सा बनाकर भारतीय राजनीति में एक क्रांति लाई। उन्होंने बताया, ‘पहले राजनीतिक घोषणापत्रों में स्कूलों और अस्पतालों का उल्लेख तक नहीं होता था, लेकिन यह केजरीवाल ही थे जिन्होंने इसे बदल दिया और जन-केंद्रित मुद्दों को राष्ट्रीय राजनीति में सबसे ऊपर लाया।’
बादल परिवार और अकाली दल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने बादल परिवार और अकाली दल पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि अकाली दल ने पंजाब को अपनी निजी संपत्ति की तरह चलाया और राज्य की आर्थिक तथा सामाजिक स्थिति को नुकसान पहुंचाया। सीएम मान ने कहा, ‘बादल परिवार ने पंजाब को धोखा दिया और राज्य को आर्थिक और सामाजिक बर्बादी की ओर धकेल दिया। उनके शासनकाल में ड्रग्स और माफिया का राज बढ़ा, जिसने अनगिनत परिवारों को तबाह कर दिया।’
सीएम मान (CM Mann) ने कहा, ‘अकाली दल आज अपनी प्रासंगिकता खो चुका है और इसके पास अब कोई नैतिक आधार नहीं बचा है।’
ये भी पढ़ेः Punjab: ‘पिछली सरकारों की गड़बड़ियों को ठीक किया, अब सुपरफास्ट मोड में चलेगी सरकार’- Arvind Kejriwal
नशे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की घोषणा
नशे के खिलाफ अपनी सरकार की कार्रवाई के बारे में सीएम मान (CM Mann) ने बताया कि उनकी सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए बहु-आयामी दृष्टिकोण अपनाया है। उन्होंने कहा, ‘हमने पहले यह सुनिश्चित किया कि पुनर्वास केंद्रों में दवाओं का भंडार सही तरीके से किया जाए। फिर हमने उन हॉटस्पॉट्स की पहचान की, जहां नशे का व्यापार हो रहा था और तस्करों के खिलाफ सख्त पुलिस कार्रवाई शुरू की।’