Punjab News: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालातों के बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जनता से विशेष अपील की है। उन्होंने लोगों (People) से शांति बनाए रखने, घबराहट से बचने और जमाखोरी न करने का आग्रह किया है। सीएम मान (CM Mann) ने स्पष्ट किया कि पंजाब (Punjab) में किसी भी आवश्यक वस्तु की कमी नहीं है। साथ ही, उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी है। पढ़िए पूरी खबर…
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भारतीय सेना के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि अगर कहीं कोई विस्फोटक वस्तु गिरती है या दिखाई देती है, तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस और सेना को दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि आम लोग ऐसी जगहों पर न जाएं और न ही किसी वस्तु को छूने की कोशिश करें, क्योंकि इससे बड़ा नुकसान हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, आपात स्थिति के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर
सीएम मान ने X पर पोस्ट कर की अपील
सीएम मान (CM Mann) ने X पर एक पोस्ट के माध्यम से यह अपील की। उन्होंने बताया कि उनकी सेना के अधिकारियों के साथ बातचीत हुई है। इसके आधार पर उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि किसी भी विस्फोट की स्थिति में तुरंत पुलिस या सेना को सूचित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि कुछ लोग विस्फोट स्थल पर मिसाइल के टुकड़े देखने के लिए पहुंच जाते हैं, जो खतरनाक हो सकता है, क्योंकि ये टुकड़े सक्रिय हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब सरकार अलर्ट, CM मान ने बुलाई कैबिनेट बैठक
सीएम भगवंत मान ने कहा कि वह देश के साथ मजबूती से खड़े हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि वह अगले दिन युद्ध से प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। सीएम मान ने लोगों से संयम बरतने और सेना व प्रशासन के साथ सहयोग करने की अपील की, ताकि इस संकटकाल में स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

