मुख्यमंत्री बोले- गुरु साहिब की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Chief Minister Bhagwant Singh Mann) ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस (Martyrdom Day) को भव्य स्तर पर मनाने की घोषणा करते हुए कहा है कि राज्य सरकार इसके लिए सिलसिलेवार कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि गुरु साहिब (Guru Sahib) के जीवन और बलिदान को सम्मान देने के लिए उनके सम्मान में यादगार डाक टिकट जारी किया जाए। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी, जिन्हें ‘हिंद की चादर’ के रूप में जाना जाता है, ने धर्म और धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि यह हमारी जिम्मेदारी है कि उनकी विरासत को आने वाली पीढ़ियों तक पूरी श्रद्धा और समझदारी से पहुंचाया जाए।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार का GIS आधारित वनमैप पंजाब पोर्टल तैयार, लोगों को मिलेंगी ये सुविधाएं
पंजाबी यूनिवर्सिटी में होगी शोध चेयर की स्थापना
सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि गुरु साहिब के जीवन और दर्शन पर शोध को बढ़ावा देने के लिए पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला में एक विशेष चेयर स्थापित की जाएगी। इसके साथ ही गुरु तेग बहादुर (Guru Tegh Bahadur) जी के इतिहास और उनकी वाणी पर आधारित पुस्तिकाएं भी प्रकाशित की जाएंगी, जिससे युवा पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरणा ले सके।
राज्य भर में होंगे विशेष आयोजन
सीएम मान (CM Mann) ने जानकारी दी कि शहीदी दिवस के अवसर पर राज्य भर में विभिन्न धार्मिक और शैक्षणिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें श्री आनंदपुर साहिब में अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामेंट, विश्व शांति सम्मेलन, और अंतर-धर्म सम्मेलन जैसे आयोजन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, पंजाब के विभिन्न जिलों में सेमिनारों का आयोजन भी किया जाएगा।
सरकार गुरु साहिब के चरण-स्पर्श से पावन हुए स्थलों का भी विकास करेगी, जिससे उनकी ऐतिहासिक और धार्मिक महत्ता को उजागर किया जा सके।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पेंशनधारकों को नहीं करना पड़ेगा इंतज़ार, पंजाब सरकार ने शुरू की विशेष अदालतें
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा है। उन्होंने धर्म की रक्षा और मानव अधिकारों के लिए जो बलिदान दिया, वह इतिहास में एक मिसाल है। उन्होंने कहा कि सभी धर्मों के प्रति सम्मान और सहिष्णुता ही समाज में सांप्रदायिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता की नींव है।

