Punjab News: पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बड़ा बयान दिया है। पंजाब सरकार (Punjab Government) ने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए गांवों में हर महीने 4 बड़े शिविर आयोजित (Camps Organised) करने का फैसला किया है। इन शिविरों में मौजूदा उच्च अधिकारी मौजूद रहकर आम लोगों की समस्याओं का समाधान करेंगे। कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने जानकारी देते हुए है कि संभावित बाढ़ की रोकथाम हेतु उन्नत व्यवस्था करने के लिए शीघ्र ही एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें आगे की व्यवस्था की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
ये भी पढ़ेः पंजाब की मान सरकार ने शुरू किया मंथन, मॉनसून से पहले की तैयारियों पर अहम मीटिंग
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने कहा कि विकास उनकी सरकार की प्राथमिकता है, इसके लिए सीएम भगवंत सिंह मान ने पूरे पंजाब में विकास का आंदोलन शुरू किया है। हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में श्री आनंदपुरवह साहिब हलके के वोटर्स के आभारी हैं, जिन्होंने आप के उम्मीदवार और मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कंग को अपना एमपी चुनकर पंजाब की आवाज को केंद्र तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त किया है।
मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने कहा कि आनंदपुर साहेब के वोटर्स भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने आगे कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिन और रात परिश्रम करके इस विधानसभा क्षेत्र में मालविंदर सिंह कंग को बड़ी जीत दर्ज कराई है। पारंपरिक दलों को खारिज कर दिया। इसी मेहनत का नतीजा है कि श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र में मलविंदर सिंह कंग की विजय हुई है।
ये भी पढ़ेः Punjab के DGP का सख़्त निर्देश..सुबह 11-1 बजे तक दफ्तर में रहें पुलिस अधिकारी
इस अवसर पर डॉ. संजीव गौतम सदस्य मेडिकल काऊंसिल पंजाब, हरजीत सिंह जीता अध्यक्ष नगर काउंसिल श्री आनंदपुर साहिब, हरमिंदर सिंह ढाहे अध्यक्ष जिला योजना बोर्ड, राम कुमार मुकारी अध्यक्ष, कमिक्कर सिंह दाढ़ी अध्यक्ष, रोहित कालिया अध्यक्ष ट्रक यूनियन, दलजीत सिंह काका नांगरा, इंद्रजीत अरोड़ा अध्यक्ष व्यापार मंडल श्री आनंदपुर साहिब, जसप्रीत जेपी, दीपक अग्रन अध्यक्ष व्यापार मंडल,केसर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष, कैप्टन गुरनाम सिंह, डॉ. जरनैल सिंह, जगजीत सिंह जग्गी ब्लॉक अध्यक्ष, नितिन शर्मा, एडवोकेट नीरज शर्मा, उषा रानी और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।