भोपाल में शराब की नई दुकान खोलने पर बवाल

मध्यप्रदेश

अर्चना साल्वे, ब्यूरो चीफ, खबरीमीडिया, भोपाल

मध्यप्रदेश सरकार की नई आबकारी नीति आम जनता के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। जगह-जगह शराब की नई दुकानें खुलने शुरू हो गई है। जिसका प्रदेश भर में विरोध हो रहा है।  इसका सबसे ज्यादा असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ रहा है। तस्वीरें भोपाल के BHEL में स्थित खजुरीकलां की है। जहां शराब की नई दुकान खुलने के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया है।

यहां रहने वाले स्थानीय लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि कहीं शराब की दुकान खुलने के बाद ‘अहाता’ ना खुल जाए। अगर ऐसा हुआ तो इसका गलत असर महिलाओं और बच्चों पर पड़ेगा।

साथ ही यातायात भी प्रभावित होगा। क्योंकि स्कूल और कॉलेज जाने वाले बच्चों का बस स्टॉप भी वहीं पर है जहां शराब की नई दुकान खुली है। यहां पैरेंट्स अपने बच्चों को ड्रॉप एंड पिक करने आते हैं। ऐसे में इस तरह की दुकान से बच्चों पर बुरा असर पड़ सकता हैं।

शराब दुकान खोलने के विरोध में स्थानीय लोगों ने 3 घंटे तक प्रदर्शन किया जिससे सड़क पर आवाजाही बाधित हो गई। 

500 से ज्यादा लोग इस प्रदर्शन में शामिल हुए। जिसके बाद देर शाम तक प्रशासन ने शराब की दुकान बंद करवा दी। वहीं आबकारी विभाग के अधिकारियों ने यहां से शराब की दुकान हटाने का भी वादा किया। 

इस बीच एसडीएम(SDM) मनीष शर्मा ने मौके का जायज़ा लिया और आक्रोशित जनसमूहों से शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने भी शराब की दुकान शिफ्ट करने की बात कही।   उन्होंने कलेक्टर को अपनी अनुशंसा में लिखा कि ”शराब की दुकान से लगा हुआ मंदिर हैं जो कि धार्मिक स्थान है। इसके अलावा, शराब की दुकान से 100 मीटर की दूरी पर बच्चों की कोचिंग क्लासेज है। सड़क के किनारे क्लिनिक, राशन की दुकानें, किराना, फल-सब्जी की दुकानें भी है। जहां से महिलाओं, बुजुर्गो और बच्चों का आना जाना होता है। ऐसे में किसी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता”

दरअसल एमपी सरकार से अंग्रेजी शराब की दुकानें खोलने की इजाजत मिलने के बाद से शराब के ठेकेदारों ने मनमर्जी से कहीं भी शराब की दुकाने खोलनी शुरू कर दी है। जिसका गलत असर महिलाएं और बच्चों पर पड़ रहा है।

READ: Bhopal news, Protest for wine shop, khajurikalan BHEL, Khabrimedia, latest MP news, Latest Breaking news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *