चंडीगढ़ में आसमान छू रही फल-सब्जी की कीमतें..किसान आंदोलन की वजह से नहीं पहुंच पा रहे ट्रक

पंजाब

Punjab News: किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का असर अब धीरे धीरे पूरे देश में देखने को मिलने लगा है। आपको बता दें कि किसान आंदोलन के कारण अब रोजमर्रा की जरूरत की चीजें भी महंगी होने लगी है। हरियाणा (Haryana) की सीमाएं बंद होने और बरवाला रूट (Barwala Route) पर जाम के कारण खाद्य पदार्थ विशेष रूप से फल और सब्जी की सप्लाई ठप्प हो गई है। इस कारण इनके दामों में अब तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। पिछले तीन दिनों में यह बढ़ोतरी लगभग डेढ़ गुना तक हो गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः किसान आंदोलन के बीच फ़्लाइट टिकट ने पकड़ी उड़ान

Pic Social media

बढ़ रहे हैं सब्जियों के दाम

आपको बता दें कि चंडीगढ़ (Chandigarh) में सब्जियों के दाम में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है। तीन दिन पहले 30 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर अब 40 रुपए किलो जा पहुंचा है। इसी के साथ 80 रुपए किलो वाला नींबू 190, 70 रुपए किलो वाली शिमला मिर्च 120, 50 रुपए में मिलने वाली हरी मिर्च 80, 35 रुपए किलो बिकने वाला बैगन 50, 70 रुपए किलो बिकने वाली भिंडी 120, 110 रुपए किलो बिकने वाली अदरक 150 रुपए किलो बिक रही है। बात करें आलू की तो 8 रुपए किलो से बढ़कर 15 रुपए किलो और प्याज 20 रुपए किलो से बढ़कर 30 रुपए किलो बिक रही है।

वाया चंडीगढ़ के लिए चलेंगी पांच ट्रेन

किसानों के दिल्ली कूच की वजह से रेलवे बोर्ड की ओर से चंडीगढ़ से चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस को 15 से 17 फरवरी तक कैसिंल कर दिया गया है। तो वहीं, 5 ट्रेनों को सरहिंद, खन्ना व राजपुरा की जगह वाया चंडीगढ़ चलाया जा रहा है। इनमें अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस, माता वैष्णो देवी कटरा-गाजीपुर ट्रेन, तिरुपति-जम्मू तवी एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मू तवी सुपरफास्ट और असम-अमृतसर एक्सप्रेस शामिल हैं।

शुरु हुई नई फ्लाइट

किसानों के आंदोलन से ट्रैफिक पूरी तरह से प्रभावित है। इसका सीधा असर रेलवे और हवाई यातायात पर देखने को मिल रहा है। शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट चंडीगढ़ पर दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के दाम में 4 से 5 गुना इजाफा हो गया है।

चंडीगढ़ से दिल्ली की टिकट अब 20000 से 25000 रुपए तक में मिल रही है। टिकट की बढ़ती मांग के कारण एयरलाइन एयर ने ATR 42 फ्लाइट अतिरिक्त शुरू की है। 75 यात्री क्षमता वाली यह फ्लाइट रात 9:15 पर दिल्ली से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरेगी और रात 9:45 पर चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी।