CBSE 10th- 12th Maths Prepration: इन आसान तरीकों से करें 60 दिनों में मैथ की तैयारी, मिलेंगे बंपर नंबर

Trending एजुकेशन

CBSE 10th- Maths Prepration: CBSE ने 12 वीं और 10वीं की DateSheet 2024 ( CBSE Board Exam 2024) को जारी कर दिया है। CBSE के द्वारा जो डेट शीट जारी की गई है इसके अनुसार 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स 15 फरवरी, 2024 से शुरू हो जाएंगे। शेड्यूल के हिसाब से आप देखें तो अभी एग्जाम होने में तकरीबन 60 दिनों का समय शेष बचा हुआ है। ऐसे में स्टूडेंट्स के सामने अभी सबसे बड़ी चुनौती तो यही है कि वे एक- एक दिन समय का सही तरह से उपयोग करके एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकें। जिससे होने वाले एग्जाम में वो अच्छे अंक प्राप्त कर पाएं।

pic: social media

वहीं, शेड्यूल आते ही बच्चों ने कड़ी मेहनत करते हुए अपनी तैयारी करना शुरू कर दिया है, साथ ही शिक्षक भी सिलेबस को जल्द से जल्द कंप्लीट करके रिवीजन कराने और स्टूडेंट्स के डाउट क्लियर करने में जुट गए हैं। लेकिन, कुछ ऐसे सब्जेक्ट्स होते हैं जिन्हें लेकर स्टूडेंट्स शुरू से काफी टेंस्ड यानी कि स्ट्रेस में रहते हैं और वो है मैथ और साइंस। ऐसे में यदि आप भी स्टूडेंट्स हैं और एग्जाम नजदीक है तो अपनी 10th की तैयारी आप इस तरह से कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: UP में अब रिटेन एग्जाम और इंटरव्यू माध्यम से होगी शिक्षकों की भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

सैंपल पेपर में करें ज्यादा से ज्यादा फोकस

मैथ के एक्सपर्ट्स का ये मानना है कि सैंपल पेपर सॉल्व करने से स्टूडेंट्स के माइंड में पेपर को लेकर आने वाले डाउट काफी हद तक क्लियर हो जाते हैं। क्योंकि इससे काफी हद तक पैटर्न को ठीक तरह से समझने में मदद मिलती है। आप जब भी फ्री बैठे हों तो पिछले 5 सालों के क्वेश्चन पेपर को निकाल लें और उसे सॉल्व कर डालें।

कैलकुलेशन स्पीड को करें डबल

मैथ एक ऐसा मेन सब्जेक्ट है, जिसमें स्टूडेंट्स की कैलकुलेशन स्पीड बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। जितने भी स्टूडेंट्स हैं इनकी कैलकुलेशन स्पीड जितनी अच्छी होगी ये उतनी ही अच्छे नंबर प्राप्त कर पाएंगे। और अगर कैलकुलेशन स्पीड स्लो है तो पेपर छूट जाने का डर भी बना रहेगा।

स्ट्रेस से दूर रहें

स्टूडेंट्स को स्ट्रेस फ्री होकर के वर्क करना है। जो भी स्टूडेंट्स बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं उन्हें मानसिक रूप से स्ट्रॉन्ग रहना बहुत जरूरी है और वे एनसीआरटी के किताबों पर भी ज्यादा से ज्यादा फोकस कर सकते हैं।

इन जरूरी बातों का भी रखें ध्यान

  • पहले तो ठीक से सिलेबस को समझें फिर मेजर सिलेबस को टुकड़ों में बांटें।
  • फॉर्मूले को लिख के कहीं पेस्ट कर लें और फ्री टाइम में उसे दोहराते रहें।
  • मॉडल पेपर को भी अच्छे से सॉल्व करते रहें।
  • आखिरी समय में हर एक इंपोर्टेंट चीजों को एक जगह पर लिख के रख में और उनका रिविजन करना न भूलें।

    READ: khabrimedia, CBSE 10th Maths Prepration, Class 10th – 12th Board Exam