Prayagraj Mahakumbh

Prayagraj Mahakumbh: CM योगी की दरियादिली.. महाकुंभ हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिवारों को दिए 25-25 लाख मुआवजा

TOP स्टोरी उत्तरप्रदेश राजनीति
Spread the love

सरकार ने बैंक खातों में ट्रांसफर की सहायता राशि

Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ (Stampede) के दौरान 35 श्रद्धालुओं की मौत के बाद उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह राशि सीधे मृतकों के परिवारों के बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। महाकुंभ प्रशासन ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर यह जानकारी साझा की है।
ये भी पढ़ेंः UP News: 8 साल बेमिसाल.. योगी सरकार ने पहले से 4 गुना लोगों को दिया उज्ज्वला योजना का लाभ

Pic Social Media

महाकुंभ 2025 के दौरान मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) पर 29 जनवरी को प्रयागराज में हुई भगदड़ में 37 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। यह राशि मृतकों के परिवारों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर की गई है। वहीं हादसे में जान गंवाने वाले 2 श्रद्धालुओं की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। प्रशासन उनका पता लगाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है, जिससे उनके परिजनों को भी मुआवजा मिल सके।

न्यायिक आयोग की जांच जारी

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने इस भगदड़ के कारणों की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग का गठन किया है। आयोग द्वारा की जा रही जांच के बाद घटना के सही कारणों का खुलासा किया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल के परिवार को मिली पहली किस्त

Pic Social Media

प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) में मारे गए पश्चिम बंगाल के विनोद रुईदास के परिवार को यूपी पुलिस ने 19 मार्च को 5 लाख रुपये की सहायता राशि दी। विनोद रुईदास की पत्नी, शर्मिला रुईदास को यह राशि उनके घर जाकर सादे पन्ने पर रिसीविंग लेकर दी गई। बाकी की 20 लाख रुपये की राशि 4 अन्य किस्तों में दी जाएगी।

आधिकारिक जानकारी की पुष्टि

प्रयागराज मेला विकास प्राधिकरण (Prayagraj Mela Development Authority) के आधिकारिक X हैंडल पर 26 मार्च को इस मामले से संबंधित जानकारी साझा की गई, लेकिन मृतकों की पूरी सूची प्रशासन द्वारा अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है। डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण के मुताबिक भगदड़ में कुल 37 श्रद्धालुओं की मौत हुई थी, और प्रशासन मृतकों के परिवारों को मुआवजा राशि प्रदान करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा कर रहा है।

ये भी पढ़ेंः IAS Abhishek Prakash: कौन है बिहार का IAS अभिषेक कुमार.. जिसे CM योगी ने किया सस्पेंड

महाकुंभ के मेलाधिकारी विजय किरण आनंद (Vijay Kiran Anand) के मुताबिक शासन के आदेश के तहत मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को मुआवजा राशि पूरी तरह से ट्रांसफर की जा चुकी है।