Expressway: हर दिन नोएडा-दिल्ली से मेरठ का सफर करने वालों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर
Expressway: अगर आप भी कहीं जॉब करते हैं और हर दिन नोएडा-दिल्ली (Noida-Delhi) और मेरठ आना जाना लगा रहता है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। आपको बता दें कि अगर आप हर दिन मेरठ से दिल्ली, नोएडा आते-जाते रहते है तो आप एक्सप्रेसवे (Expressway) पर सफर करने के लिए मासिक पास (Monthly Pass) बना सकते हैं। मासिक पास बनवाने से आप 22 दिन के टोल चार्ज में पूरे महीने तक सफर कर सकते हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर मेरठ से दिल्ली और दिल्ली (Delhi) से मेरठ के बीच के सफर के लिए महीने भर का टोल शुल्क (Toll Fees) 5695 रुपये तय कर दिया गया है। वहीं एनएचएआई (NHAI) ने 1 अप्रैल से टोल शुल्क जो कि एक अप्रैल से लागू होगा, उसके शुल्क को लेकर सूचना भी जारी कर दी है और साथ ही उसमें मासिक पास की भी व्यवस्था की है।
ये भी पढ़ेंः Ghaziabad: गाजियाबाद के डेढ़ लाख लोगों के लिए अच्छी ख़बर

लोगों को होगा फायदा
बता दें कि दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के काशी का टोल एक्सप्रेसवे पर चार पहिया प्राइवेट वाहनों का एक ओर का टोल चार्ज 170 रुपये है। वहीं अगर आप 24 घंटे में आते-जाते है तो टोल 255 रुपये का हो जाता है। बात की जाए टोल के महीने भर की तो यह 5695 रुपये तय किया गया है। अगर कोई व्यक्ति हर दिन आना जाना करेगा तो उसे 22 दिन के टोल्क शुल्क के बराबर महीने भर का टोल पास बन जाएगा। ऐसे में लोगों के लिए टोल की रोज-रोज की सिरदर्दी भी समाप्त हो जाएगी। आप एक बार पास बनवाकर ही 30 दिन आना जाना कर सकते हैं।
ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा में ज़बरदस्त ऑफर..एक बॉटल पर दूसरी बिल्कुल मुफ़्त
मासिक पास का चार्ज जान लीजिए
प्राइवेट चार पहिया वाहन मासिक पास- 5695
व्यवासिय चार पहिया वाहन मासिक पास- 9200
छह चक्के वाली बस, ट्रक मासिक पास-19,280
10 चक्के वाले ट्रक मासिक पास- 21,035
12 चक्के वाले ट्रक-बस मासिक पास- 30,235
ट्रॉला मासिक पास-36,805
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
काशी टोल प्लाजा के मैनेजर भूपेश त्यागी’ ने कहा, मासिक पास की व्यवस्था तो अच्छी है, लेकिन लोग फायदा नहीं लेते। इसका कारण है कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम में नौकरी करने वाले लोगों के आने-जाने का समय तय नहीं होता।’
1 अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल
मौजूदा समय में मेरठ से दिल्ली के बीच निजी चार पहिया वाहनों के लिए 165 रुपये टोल लिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 170 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह, व्यवसायिक वाहनों के लिए टोल 10 रुपये से लेकर 40 रुपये तक बढ़ाया जाएगा। उदाहरण के लिए, एक छोटे व्यवसायिक वाहन (एलसीवी) पर टोल 265 रुपये से बढ़कर 275 रुपये हो जाएगा और 6-टायर बस या ट्रक पर टोल 560 रुपये से बढ़कर 580 रुपये हो जाएगा। वहीं 10 टायर और 12 टायर वाले बड़े वाहनों पर क्रमशः 630 रुपये और 905 रुपये टोल लिया जाएगा, जबकि ट्रेलर पर यह बढ़कर 1105 रुपये हो जाएगा।