PPF Scheme: केवल 500 रुपए के निवेश पर पाएं लाखों रुपए, नहीं लगेगा टैक्स

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

PPF Scheme: यदि आप भी Government Scheme में पैसा इन्वेस्ट करते हैं, तो ये आपके लिए आगे जाकर बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। क्योंकि छोटे से अमाउंट के इन्वेस्टमेंट के बाद आपको लाखों रूपयों का फायदा होता है। ऐसे में आप बिना किसी स्ट्रेस के रिस्क फ्री कम निवेश पर मोटी कमाई करना चाहते हैं तो ये आपके लिए शानदार सरकारी योजना साबित हो सकती है। इस योजना के तहत आपको केवल 500 रूपये से निवेश को शुरू करना है और धीरे धीरे करके लाखों की कमाई आप कर सकते हैं।

साथ ही सेफ और अच्छे रिटर्न के लिए PPF यानी की Public Provident Fund स्कीम आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है। इस योजना को Post Office से लेकर Public Sector के बैंकों में आसानी से आप खुलवा सकते हैं। फिलहाल पीपीएफ के तहत तकरीबन 7.1 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इस योजना में हर महीने मात्र 500 रूपये इन्वेस्ट करके आसानी से लखपति बना जा सकता है।

कितना करना होगा इन्वेस्टमेंट

यदि आप इस योजना के तहत अपने अकाउंट को ओपन करना चाहते हैं तो कम से कम 500 रूपये से इन्वेस्टमेंट को शुरू कर सकते हैं। साथ ही किसी भी वित्तीय वर्ष के दौरान आपको केवल 500 रूपये निवेश करने की जरूरत और अधिकतम आप 1.5 लाख रुपए का निवेश आसानी से कर सकते हैं। PPF Account के तहत मैच्योरिटी पीरियड करीब 15 साल का है। अपनी इच्छानुसार मैच्योरिटी के बाद पूरे पैसे को भी आप निकाल सकते हैं। लेकिन यदि आपको पैसे की जरूरत नहीं है तो इसे पांच पांच साल के लिए और एक्सटेंड यानी की बढ़ा सकते हैं। मैच्योरिटी को बढ़ाने के लिए आपको एक साल पहले से ही अप्लाई करना शुरू कर देना होगा।

पूरे पांच साल तक लेकिन नहीं निकाल सकते हैं पैसा

यदि आपने इस अकाउंट की शुरुआत कर दी और पांच साल से पहले इमरजेंसी पर पैसा निकालना चाहते हैं तो रकम नहीं निकाली जा सकती है। दरअसल इस योजना के तहत करीबन पांच साल का लॉकइन पीरियड है। इस अवधि के पूरा होने के बाद फॉर्म 2 भरकर पैसा आप निकाल सकते हैं। वहीं करीब 15 साल से पहले इस योजना से पैसा निकालने पर 1 फीसदी ब्याज की कटौती भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: PM Vishwakarma Scheme: करते हैं ये 18 काम, तो बिना गारंटी के सरकार से लें 3 लाख रुपए

मात्र 500 रूपये इन्वेस्ट करने पर कर सकते हैं लाखों रुपए की कमाई

यदि कोई Public Provident Fund के तहत हर महीने करीब 500 रूपये का इन्वेस्टमेंट करते हैं तो 15 वर्षों तक आपको इन्वेस्टमेंट करना ही करना होगा। ऐसे में मैच्योरिटी पर आपको 1.63 लाख रुपए मिलेंगे। वहीं, 1 हजार रुपए हर महीने इन्वेस्ट करने वाले को 15 साल के बाद 3.25 लाख रुपए मिलेंगे।