PPF या SIP..इनमें सबसे पहले निवेश से कौन देगा 2 करोड़?

Trending बिजनेस

SIP vs PPF Investment: पीपीएफ वर्सेस एसआईपी में सबसे पहले 2 करोड़ रुपये का फंड (Fund) किसकी मदद से हासिल हो पाएगा? आज हम अभी तक के रिटर्न के हिसाब से आपको एक कैलकुलेशन (Calculation) बताएंगे। जिससे यह पता चल सके कि कैसे आप 2 करोड़ का फंड बना सकते हैं?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Home Loan लेते समय केवल करें ये काम, घर से नहीं देना पड़ेगा ब्याज

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः Income Tax विभाग ऐसे रखता है आपकी कमाई का हिसाब..ऐसे पड़ती है रेड
अगर आप कम समय में अच्छा रिटर्न पाने के लिए स्मार्ट निवेश (Smart Investment) एक अच्छा विकल्प होता है। लेकिन निवेश एक लॉन्ग टर्म (Long Term) का खेल होता है। और जो लोग लंबी अवधि के लिए अपने निवेश पर टिके रहते हैं। उन्हें उन लोगों की तुलना में अधिक लाभ होने की संभावना होती है। जो बाजार के उतार-चढ़ाव से घबरा जाते हैं और पैसे निकाल लेते है। यदि आप स्मार्ट निवेश की रणनीतियों का पालन करते हैं। तो आप 2 करोड़ रुपये (Crore Rupees) तक की संपत्ति जमा कर सकते हैं।

जानिए पीपीएफ में कितना बनेगा रिटर्न?

अगर आप रोजाना 2 सौ रुपये यानी एक महीने में 6 हजार रुपये का निवेश रिटायरमेंट (Retirement) के लिए करते हैं। तो वह कुछ समय में एक बड़ा कोष का रूप ले लेता है। अगर इस आंकड़े को एक साल के हिसाब से देखें तो यह 72 हजार रुपये बैठता है। वहीं लोग पीपीएफ (PPF) को सुरक्षित मानते है। क्योंकि यह गारंटीड रिटर्न और सुनिश्चित आय प्रदान करता है। साथ ही यह लोगों को 150,000 रुपये तक टैक्स छूट भी देता है। नियमित रूप से निवेश करने पर 15 साल की अवधि में यह रकम 19 लाख 52 हजार 740 रुपये हो जाएगी। बता दें कि पीपीएफ की न्यूनतम मैच्योरिटी लिमिट 15 साल है।

Pic Social Media

अभी पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दर मिल रहा

अगर आप यह रकम 20 साल तक पीपीएफ (PPF) में जमा करते रहें तो रकम 31 लाख 95 हजार 978 लाख रुपये होगी। 5 साल और इसे बढ़ा दें तो 49 लाख 47 हजार 847 रुपये हमें मिलेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि पीपीएफ एक सुरक्षित निवेश है, लेकिन इसकी ब्याज दर (Interest Rate) हर 3 महीने में तय होती है। अभी पीपीएफ पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज दर मिल रहा है। जैसा कि आप देख पा रहे हैं कि 25 साल तक लगातार निवेश करने के बाद भी आपका फंड 2 करोड़ रुपये का नहीं बन पा रहा है। वहीं एसआईपी के जरिए यह संभव है।

जानिए कैसे एसआईपी से है संभव?

यदि आप एसआईपी (SIP) में 6 हजार रुपये प्रति माह निवेश करते हैं। आप 25 साल तक हर महीने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) एसआईपी में अपना पैसा जमा करते हैं। और 10 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तो मैच्योरिटी पर आपके निवेश का मूल्य 80 लाख 27 हजार 342 रुपये होगा। अब अगर आप इसी निवेश को 30 साल तक बढ़ाते है। तो आपको 1 करोड़ 36 लाख 75 हजार 952 रुपये का रिटर्न मिलेगा। जैसा कि मार्केट अभी कारोबार कर रहा है।

उसके हिसाब से ही अगर आपको रिटर्न (Return) मिला और 12-15 प्रतिशत के बीच का मुनाफा हुआ तो आप और पहले 2 करोड़ का फंड इकठ्ठा कर लेंगे। 12 प्रतिशत के हिसाब से 25 साल में यह रकम 1 करोड़ 13 लाख 85 हजार 811 रुपये हो जाएगी। और 30 साल में यह रकम बढ़कर 2 करोड़ 11 लाख 79 हजार 483 रुपये हो जाएगी।

READ: Ppf Vs Sip, Ppf Scheme, Investment plan, Mutual Fund, Sip Profit, Sip Investment, Sip Interest Rate, Investment Tips, SIP, PPF, Business Hindi News, Latest Business Hindi News, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi