अमृतसर पहुंचा कोरोना का JN.1 वेरिएंट..लंदन से आई महिला पॉजिटिव..अलर्ट ज़ारी

पंजाब

Punjab News: देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना अब पंजाब के अमृतसर (Amritsar) भी पहुंच गया है। जहां कोरोना के नए वैरिएंट (JN.1 variants) का पहला मामला सामने आया है। बता दें कि यह मामला लंदन से आई महिला का है, जो कि शादी में शामिल होने के लिए आई थी। महिला ने प्राइवेट लैब से कोविड टेस्ट करवाया था और प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती है। वहीं, कोरोना का केस सामने आने के बाद हेल्थ डिपार्टमेंट जांच में जुट गया है।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर..इस शहर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री पहुंचा

Pic Social Media

प्राप्त सूचना के अनुसार 60 साल की महिला लंदन (London) से आई थी और एक होटल में ठहरी थी। जहां तकरीबन 3 दिन पहले उसे बुखार और सांस लेने में समस्या हुई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पहले एक्स-रे कराया गया, जिसमें निमोनिया और अन्य वायरस का पता चला। उसके बाद प्राइवेट लैब से RTPCR टेस्ट किया गया, जिसमें पॉजिटिव पाई गई।

महिला को अप्रोच करने की कोशिश कर रहे

हेल्थ विभाग की तरफ से इस मामले की पुष्टि नहीं की जा रही है। विभाग के PRO डॉक्टर अमरदीप सिंह का कहना है कि उन्हें भी इस बात की जानकारी मिली है। वो भी महिला को अप्रोच करने का प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही मामला स्पष्ट हो जाएगा, उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सेहत विभाग ने जारी की थी गाइडलाइंस

आपको बता दें कि पंजाब में सेहत विभाग की ओर से कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी हो चुकी है, जिसमें कहा गया था कि सिर्फ सरकारी लैब से की गई टेस्टिंग को ही पॉजिटिव माना जाएगा। उसके बाद इस महिला का प्राइवेट से आया पॉजिटिव टेस्ट भी अभी तक शक के दायरे में है। हालांकि, सेहत विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। जल्द ही जांच भी शुरू कर दी जाएगी।

पिछली बार गई थी 1849 लोगों की जान

अमृतसर में कोरोना से पिछली बार 1849 लोगों ने जान गंवाई थी। अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा और बॉर्डर होने के कारण हमेशा खतरा बना रहता है। सेहत विभाग के अनुसार 2187952 लोगों की टेस्टिंग की गई थी, जिसमें से 61476 लोग पॉजिटिव आए थे।