दिल्ली NCR की हवा में घुला ज़हर!

गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

J.SHARMA खबरी मीडिया

DELHI NCR NEWS: सर्दी की दस्तक के साथ ही दिल्ली NCR की हवा में फिर से ज़हर घुलने लगा है। प्रदूषण का स्तर दिल्ली NCR में खराब श्रेणी में पहुंच गया है। आने वाले दिनों में राजधानी में AQI के बेहद खराब श्रेणी में जाने का भी अनुमान है। हालांकि शनिवार शाम दिल्ली का औसतन AQI 249 दर्ज किया गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक आज यानी 22 अक्टूबर को सुबह 6 बजे दिल्ली के आनंद विहार में AQI 345, ITO का AQI 309, जहांगीरपुरी का AQI 301 दर्ज किया गया जो कि बहुत खराब कैटेगरी में आता है। यही वजह है कि कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी GRAP-1 और GRAP-2 लागू कर दिया है। जिसका मतलब ये हुआ कि खराब वायु गुणवत्ता की वजह से लोगों को कई पाबंदियों का सामना करना होगा।

GRAP-2 में क्या होता है?
-पार्किंग महंगी कर दी जाएगी ताकि गाड़ियों का कम इस्तेमाल हो
-पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल पर जोर
-सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा।
-कोयले और लकड़ी के तंदूर के इस्तेमाल पर रोक
-डीजल जनरेटर से जुड़े नियमों का सख्ती से पालन
-निजी गाड़ियों का एयर फिल्टर लगातार बदलें

ये भी पढ़े: साहिबाद से दुहाई..देखिए कैसा रहा Rapidex का सफ़र

IITM के मुताबिक हवा का स्तर फिलहाल खराब श्रेणी में है। अगर इसी तरह प्रदूषण बढ़ता गया तो दिल्ली NCR में 23 और 24 अक्टूबर तक AQI बेहद खराब स्तर पर होगा।

GRAP को चार कैटिगरी में बांटा गया है।
-पहला चरण AQI 201-300 होने पर लागू किया जाता है। जिसका मतलब होता है कि हवा का स्तर खराब है।
-दूसरा चरण AOI 301-400 होने पर लागू होता है। इसमें प्रदूषण बहुत खराब श्रेणी में पहुंच जाता है
-तीसरा चरण प्रदूषण गंभीर होने पर लागू किया जाता है। जिसमें AQI 401-450 तक पहुंच जाता है।
-चौथा चरण AQI 450 के पार पहुंचने पर लागू किया जाता है। जिसे गंभीर प्लस की श्रेणी में रखा जाता है।

PIC: SOCIAL MEDIA

ऐसे में सवाल उठता है कि लोग बढ़ते प्रदूषण से खुद को कैसे बचाएं। इसका एक ही जवाब है कि लोगों को सावधानी बरतनी होगी। लोगों घर से बाहर मास्क लगाकर निकलना चाहिए। कूड़ा और लकड़ी को नहीं जलना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने पर हवा दूषित होगी। निजी गाड़ियों की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए। लोग खुले में व्यायाम न करें। जिन्हे अस्थमा है या धूल से एलर्जी वो ज्यादा सतर्क रहे और अपना ज्यादा ख्याल रखे।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi