साहिबाद से दुहाई..देखिए कैसा रहा Rapidex का सफ़र

दिल्ली दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Rapidex: गाजियाबाद में देश की पहली रैपिड एक्स की शुरुआत 20 अक्टूबर को हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैपिड रेल को साहिबाबाद से हरि झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत कर दी है। यह ट्रेन अभी साहिबाबाद से दुहाई के बीच दौड़ेने लगी है। इसके बाद अगले चरण में इसको मेरठ तक चलाया जाएगा। इसको लेकर काम काफी तेजी से चल रहा है। रैपिड रेल में कई शानदार सुविधाओं को शामिल किया गया है। रैपिड रेल के शुरू होने से दिल्ली से मेरठ तक यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा पहुंचेगा।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida: जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगी देश की सबसे बड़ी हाईटेक सिटी

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Rapidex से किसे फायदा..नोएडा-ग्रेटर नोएडा या गाज़ियाबाद..जान लीजिए
कैसे कर सकते हैं टिकट को बुक
आप मोबाइल एप्लीकेशन रैपिडएक्स कनेक्ट को डाउनलोड करके डिजिटल क्यूआर कोड बेस्ड टिकट बुक कर सकते हैं। वहीं हर स्टेशन पर आप टिकट वेंडिंग मशीन की सहायता से भी टिकट को खरीद सकते हैं।

Pic Social Media

इसके अलावा रैपिडएक्स का नेशनल कॉमन मोबलिटी कार्ड भी होगा। इसकी मदद से आप यात्रा कर सकते हैं। इस कार्ड में आप न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 2000 हजार रुपये का रिचार्ज करवा सकते हैं।

Pic Social Media

कितना होगा किराया
रैपिड रेल के शुरू होने से पहले ही एनसीआरटीसी (NCRTC) ने इसके किराये के बारे में जानकारी दी थी। रैपिड रेल का न्यूनतम किराया 20 रुपये है। अगर आप जनरल क्लास में साहिबाबाद से दुहाई तक की यात्रा करते हैं। ऐसे में आपको 50 रुपये का टिकट खरीदना होगा। प्रीमियम क्लास में यह किराया 100 रुपये होगा।

Pic Social Media


Pic Social Media

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi