इंतजार खत्म! ग्रेटर नोएडा में चलने वाली ‘पॉड टैक्सी’

दिल्ली NCR

अगर आप ग्रेटर नोएडा(Greater Noida) में रहते हैं और आपको जेवर एयरपोर्ट(Jewar Airport) की तरफ आना-जाना होता है। आपके पास खुद की गाड़ी नहीं है तो ये आपके काम की खबर है। क्योंकि जल्द ही जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच पॉड टैक्सी चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए रूट भी तैयार किया जा चुका है। सरकार की मुहर लगने के बाद इसके निर्माण के लिए मई तक ग्लोबल टेंडर निकाले जाएंगे। अगर सबकुछ ठीकर रहा तो 2024 में जेवर एयरपोर्ट से सीधे ग्रेटर नोएडा आप पॉड टैक्सी( POD TAXI) से आ जा सकेंगे।

जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच चलने वाली पॉड टैक्सी (पर्सनल रैपिड ट्रांजिट) का रूट भी जान लीजिए। पॉड टैक्सी
के कॉरिडोर की लंबाई 12 किलोमीटर रखी गई है। इसमें 12 स्टेशन होंगे। सेक्टर 20/21, 21/34, 28, 29, 33, 10, 11, 30, दयानतपुर और एयरपोर्ट स्टेशन हो सकते हैं।हालांकि इन स्टेशनों के रूट पर फाइनल मुहर लगनी अभी बाकी है।

पॉड टैक्सी के बारे में अहम जानकारी

  • पॉड टैक्सी का कॉरिडोर एलिवेटेड बनाया जाएगा। यह यमुना प्राधिकरण के सर्विस रोड के किनारे बनेगा।  
  • इसके निर्माण में 810 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
  • पॉड टैक्सी में एक साथ 21 लोग सफर कर सकेंगे। इसमें आठ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। बाकी लोग खड़े होकर सफर कर सकेंगे। 
  • इसकी गति सीमा 45 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी। सेक्टरों में इसे 15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलाया जा सकेगा।
  • पॉड टैक्सी ड्राइवर लेस होगी।
  • इसका किराया आठ रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से रखा जा सकता है। आपको बता दें पॉड टैक्सी एक तरह से एडवेंचर का भी काम करती है। हीथ्रो एयरपोर्ट लंदन में साल 2011 में पार्ट टैक्सी चलाई गई थी। जो बेहद सफल रही।

Read:  Noida ExtensionGreater Noida WestKhabri media,Breaking NewsNews UpdatePOD TAXI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *