Agra News: आगरा में ‘मौत’ की इमारत!..स्कूली बच्चों को भी ख़तरा

उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR

Jyoti Shinde,Editor

ताज नगरी आगरा(Agra) और यहां मौजूद ताजमहल(TajMahal)..जो अपनी खूबसूरती के लिए विश्व प्रसिद्ध है। लेकिन इसी आगरा के बेलनगंज इलाके में एक इमारत ऐसी है भी जो बेहद जर्जर हालत में हैं। आसपास के लोगों ने सैंकड़ों दफ़ा नगर-निगम से शिकायत भी की लेकिन आरोप है कि उसका अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला।

अब इस तस्वीर को ज़रा गौर से देखिए..सालों पुरानी बिल्डिंग की हालत इस कदर ख़राब हो चुकी है बिल्डिंग से ईंटें टूटकर सड़क पर गिर रही है। हैरानी की बात ये है कि इस बिल्डिंग के पास ही एक स्कूल भी है। जिसमें सैंकड़ों बच्चे पढ़ते हैं और इसी रास्ते से उनका आना-जाना लगा रहता है।

यही नहीं, मेन मार्केट में मौजूद इस बिल्डिंग के आस-पास सैंकड़ों दुकानें हैं। रोजाना लोग बड़ी संख्या में बाजार से सामान खरीदने आते हैं। हैरानी की बात ये है कि इस बिल्डिंग में दर्जनों लोग भी रहते हैं। लेकिन सभी आने वाले ख़तरे से बेपरवाह दिखाई दे रहे हैं। सबसे बड़ी बात ये कि अकेले बेलगंज इलाके में और भी कई इमारतें जो दिनों-दिनों जर्जर होती जा रही हैं। बावजूद इसके जान-जोखिम में डालकर लोग यहां रह रहे हैं।

समाजसेवी शिक्षा खंडेलवाल के मुताबिक जर्जर बिल्डिंग को गिराने के लिए उन्होंने कई बार हायर अथॉरिटी को चिट्ठी भी लिखी..नगर-निगम से संपर्क भी किया। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। शिक्षा का साफ कहना है कि अगर अचानक से बिल्डिंग गिरती है तो सैंकड़ों लोगों की जान को ख़तरा हो सकता है। शिक्षा ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi