MP में हाईप्रोफाइल मर्डर का खुलासा..जानिए किसने किया SDM का कत्ल?

TOP स्टोरी Trending मध्यप्रदेश

SDM Nisha Napit Murder Case: मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले की शाहपुरा एसडीएम निशा नापित शर्मा (Nisha Napit Sharma) के ब्लाइंड मर्डर केस का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। एसडीएम निशा नापित की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति (Husband) मनीष शर्मा ने की थी और सबूत मिटाने के लिए कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोकर सुखा दिया था। मनीष शर्मा ही अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल (Hospital) पहुंचे थे जहां निशा की नाक और मुंह से खून निकल रहा था। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः इंदौर की ‘सुपर मॉम’..जान पर खेलकर बच्चे को बचाने का वीडियो देखिए

Pic Social Media

मध्य प्रदेश के डिंडौरी जिले की शाहपुरा एसडीएम निशा नापित शर्मा के ब्लाइंड मर्डर केस (Blind Murder Case) का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया। डिंडोरी पुलिस ने एसडीएम के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। बालाघाट रेंज आईजी मुकेश श्रीवास्तव और एसपी अखिल पटेल ने बीते सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस ने महज 24 घंटे ही अंदर ही इस हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए मृतका एसडीएम निशा नापित के पति मनीष शर्मा को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक एसडीएम की हत्या (Murder) किसी और ने नहीं, बल्कि उनके पति मनीष शर्मा ने की थी और सबूत मिटाने के लिए कपड़ों को वाशिंग मशीन में धोकर सुखा दिया था। मनीष शर्मा ही अपनी पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचे थे जहां निशा की नाक और मुंह से खून निकल रहा था। मामला हाई प्रोफाइल था। लिहाजा पुलिस ने टीम बनाकर कई एंगल से हत्या की जांच शुरू की। घर पर तलाशी के दौरान पुलिस और एफएसएल (FSL) टीम को चादर, तकिया और निशा के कपड़े एक वॉशिंग मशीन में मिले।

Pic Social Media

दूसरी तरफ पुलिस (Police) की पूछताछ में आरोपी पति ने बताया था कि तबीयत खराब होने के कारण एसडीएम निशा को अस्पताल लेकर गए थे और इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी लेकिन पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक निशा की मौत करीब 4 से 5 घंटे पहले ही हो चुकी थी।

खून से सने कपड़े वाशिंग मशीन में धोए

इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो मनीष ने हत्या करना कबूल लिया। आरोपी पति ने बताया कि उसने तकिए से मुंह और नाक दबाकर अपनी एसडीएम पत्नी निशा नापित की हत्या (Murder) को अंजाम दिया है। इस दौरान निशा के मुंह और नाक जब खून निकला तो कपड़े, तकिया और चादर लाल हो गए, जिन्हें आरोपी ने वाशिंग मशीन में डालकर धो दिया।

जानिए मर्डर की क्या थी वजह?

एसपी अखिल पटेल (Akhil Patel) के मुताबिक दोनों की शादी साल सितंबर 2020 में हुई थी। दोनों शादी डॉट कॉम वेबसाइट के जरिये संपर्क में आये थे। जांच में यह जानकारी भी सामने आई है कि निशा ने अपने सर्विस बुक, बीमा, बैंक खाता में मनीष शर्मा का नॉमिनी के रूप में नाम दर्ज नहीं कराया था जिसे लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद भी होता था।

डिंडोरी पुलिस (Dindori Police) ने एसडीएम के पति को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने धारा 302, 304 बी और 201 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।