Diwali Chhath Train: दिल्ली से बिहार यूपी के लिए 115 स्पेशल ट्रेन चलेगी

Trending उत्तरप्रदेश बिहार

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Diwali Chhath Special Train:
दीवाली और छठ का पर्व जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही भारतीय रेलवे में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। त्यौरारों पर घर जानें वालों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पूरा ख्याल रखा जाता है। इस बार भी उत्तर रेलवे (Northern Railway) के दिल्ली मंडल की ओर से यात्रियों के लिए लगभग 10 लाख अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था की गई है। दिल्ली से कुल 115 ट्रेन चलाई जाएंगी, जो 415 फेरे लगाएंगी। इसके साथ ही भीड़ को देखते हुए 10 अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएंगी। इन सब के साथ ही पहले से चल रही ट्रेनों में लगभग 100 अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Jammu: सिर्फ 6 घंटे में दिल्ली से वैष्णो देवी का सफ़र

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः दीवाली पर दिल्ली से पटना, जानिए कब-कब चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
दिल्ली मंडल (Delhi Division) के डीआरएम सुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि दिवाली और छठ पूजा पर हर वर्ष लाखों लोग अपने घर जाते हैं। ऐसे में उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए उत्तर रेलवे के दिल्ली डिवीजन की ओर से 115 ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। इनमें से 61 ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है, जबकि 54 गाड़ियों की जल्द ही घोषणा हो जाएगी। दिल्ली नई दिल्ली और आनंद विहार टर्मिनल से पटना, दानापुर, मुजफ्फरपुर, जोगबनी, सहरसा, जयनगर, कटिहार दरभंगा, गोरखपुर, रक्सौल, वाराणसी, गया और वैष्णो देवी कटरा के लिए ये ट्रेन चलाई जाएंगी।

सुखविंदर सिंह ने आगे बताया कि स्टेशन पर भीड़ अधिक न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए 5 नवंबर से नई दिल्ली और आनंद विहार स्टेशन के बाहर पैसेंजर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा। यहां से गाड़ी चलने से कुछ देर पहले घोषणा कर उन्हें प्लेटफॉर्म पर भेजा जाएगा। उनकी सुविधा के लिए टेंट में लाइट, पंखे, पानी, शौचालय, टीवी, फूड स्टॉल आदि का पूरा व्यवस्था होगी। स्टेशनों पर यात्रियों की मदद के लिए बूथ बनाए जा रहे हैं। रेलवे की ओर से प्रयास किया जाएगा कि अंतिम समय में प्लेटफार्म में कोई बदलाव न हो। नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशनों (Hazrat Nizamuddin Railway Stations) पर मिनी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं, जहां पर विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
16 नंबर प्लेटफॉर्म से चलेंगी नई दिल्ली स्टेशन से स्पेशल ट्रेन
01 नंबर प्लेटफॉर्म से चलेंगी आनंद विहार स्टेशन से स्पेशल ट्रेन
47 अनारक्षित, 6 आरक्षण टिकट काउंटर और तीन पूछताछ केंद्र आनंद विहार स्टेशन पर होंगे

सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त होंगे
डीआरएम सिंह ने बताया कि स्टेशनों के भीतर और बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे। आरपीएफ के 1300 जवान, डॉग स्कवॉयड, बम निरोधक दस्ता, बैगेज स्केनर, मेटल डिटेक्टर आदि सुरक्षा में मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही 100 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। आपातकालीन स्थिति के लिए एक डॉक्टर भी तैनात रहेगा। इसके साथ ही एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां भी मौजूद रहेंगी।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi