महिला दिवस पर PM मोदी का महिलाओं को बड़ा तोहफा

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

LPG Cylinder Price Cut: पीएम मोदी ने महिला दिवस (Women’s Day) पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया हैं। महिला दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से बड़ा ऐलान करते हुए एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) में 100 रुपये की छूट का ऐलान किया और इसे महिलाओं को समर्पित करते हुए उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने X पोस्ट के जरिए ये जानकारी देशवासियों के साथ साझा किया।
ये भी पढ़ेः होली से पहले मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों की भर दी झोली

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
महिला दिवस (Women’s Day 2024) के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए एलपीजी सिलेंडर के दाम घटा (LPG Cylinder Price Cut) दिए हैं। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती का ऐलान किया है। इससे पहले गुरुवार को मोदी मंत्रिमंडल की बैठक (Modi Cabinate) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पीएम उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) के उपभोक्ताओं को 300 रुपये की सब्सिडी जारी रखने को मंजूरी दी
थी।

देशभर में LPG सिलेंडर के दाम घटाने का ऐलान

इस ऐलान के बाद अब सिलेंडर की कीमतें देशभर में 100 रुपये कम हो जाएंगी। होली और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के ये बड़ा फैसला है। इससे पहले बीते साल दिवाली से पहले सरकार की ओर से LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की गई थी।

पीएम मोदी ने अपने X पोस्ट में लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा।

X पोस्ट में आगे कहा गया कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘Ease of Living’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है।

Pic Social Media

जानिए LPG Cylinder की कीमत कितनी थी?

आपको बता दें कि LPG Cylinder की कीमत फिलहाल देश में एलपीजी सिलेंडर की कीमत राजधानी दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत (Delhi LPG Cylinder Price) 903 रुपये, कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम 1000 रुपये था। इसके साथ ही मुंबई में इसकी कीमत 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये चल रही थी।

यह होंगी LPG Cylinder नई कीमत

पीएम मोदी ऐलान के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये हो जाएगी। कोलकाता में इसकी कीमत अब 900 रुपये हो जाएगी। वहीं मुंबई में सिलेंडर की कीमत कम होने के बाद 14.2 किलोग्राम वाला घरेलू गैस सिलेंडर 802.50 पैसे में मिलेगा। जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 818.50 पैसे हो जाएगी।