PM मोदी का बड़ा गिफ़्ट..15 मिनट में दिल्ली से एयरपोर्ट

दिल्ली दिल्ली NCR

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Metro News: दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर बड़ा गिफ्ट दिया है। जिससे DMRC अब नई दिल्ली से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट टर्मिनल 3 जाने में महज 15 मिनट लगेंगे। सुनकर यकीन नहीं हो रहा। लेकिन ये सच है। दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर अब मेट्रो ट्रेनें 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के पेरेंट्स ध्यान दें..फिर 2 दिन स्कूल बंद

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः यूपी में 7 IAS अफसरों का तबादला..देखिए पूरी लिस्ट

ऐसे में महज साढ़े 15 मिनट में लोग नई दिल्ली से आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर पहुंच सकेंगे। अभी तक नई दिल्ली से टी-3 जाने में लगभग 21 मिनट लगते थे।

यात्री आधे घंटे में पहुंच सकेंगे मध्य दिल्ली
मेट्रो स्टेशन के शुभारंभ के बाद यात्रियों के लिए यह लाइन संचालित हो गई। DMRC के अनुसार, इस लाइन के विस्तार से नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की कुल लंबाई 24.9 किलोमीटर हो गई है। स्टेशन को इस तरह से डिजाइन किया है कि लोग मेट्रो से उतरकर एक सब-वे से होते हुए सीधे कन्वेंशन सेंटर के अंदर पहुंच सकेंगे। कन्वेंशन सेंटर की सेवा के अलावा यह नया स्टेशन द्वारका के सेक्टर 25 के आसपास के निवासियों और गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ नए सेक्टरों को मेट्रो कनेक्टिविटी भी प्रदान करेगा। इन क्षेत्रों के निवासी लगभग आधे घंटे में मध्य दिल्ली पहुंच सकेंगे।

यह यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 स्टेशन है
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के नेटवर्क में भी इजाफा हो गया है। एयरपोर्ट मेट्रो अब द्वारका सेक्टर-21 तक नहीं, बल्कि यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 तक जाएगी, जहां पर नया इंडिया इंटरनैशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) बनाया गया है। इस स्टेशन का नाम भी यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 रखा गया है। नई दिल्ली से यहां तक की दूरी 21 मिनट में पूरी होगी।

जन्मदिन पर मेट्रो का सफर करना पीएम मोदी के लिए बना यादगार
अपने जन्मदिन पर दिल्ली मेट्रो का सफर पीएम नरेंद्र मोदी के लिए यादगार बन गया। धौलाकुआं से द्वारका तक के सफर के दौरान पीएम उस समय अभिभूत दिखे जब साथ में यात्रा कर रही एक युवती ने संस्कृत में उन्हें जन्मदिन की शुभकामना दी। इसी सफर के दौरान महिलाओं के एक समूह ने गाना गाकर पीएम को जन्मदिन की बधाई दी।

Pic Social Media

पीएम ने बाटें चॉकलेट

पीएम ने इस दौरान कोच में ही बच्चों को चॉकलेट बांटने के साथ उनसे आत्मीय अंदाज में बात करते नजर आए। दरअसल पीएम ने द्वारका में दुनिया के सबसे बड़े कन्वेंशन सेंटर में से एक 2020 एकड़ में फैले यशोभूमि का उद्घाटन किया। इस क्रम में पीएम ने धौलाकुआं मेट्रो स्टेशन से द्वारका तक दिल्ली मेट्रो से यात्रा की। यात्रा के दौरान तब उत्सव का माहौल बन गया जब कोच के अंदर ही उन्हें जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लग गया। सफर के दौरान एक युवती पीएम के पास बैठी नजर आई। उस युवती ने पीएम के सामने संस्कृत में शुभकामना देने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद युवती ने संस्कृत में गाने के जरिये बधाई दी।

साइकिल से चांद तक का सफर कराने के लिए धन्यवाद
एनडीएमसी स्कूल की छात्रा बसीना ने देश को साइकल से चांद तक का सफर कराने के लिए पीएम को धन्यवाद देते हुए और 74 सालों तक देश को प्रेरित करने की कामना की। अटल आदर्श विद्यालय की छात्रा लवली ने डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के लिए पीएम का आभार जताया।
बधाइयों का तांता
सफर के दौरान महिलाओं का एक समूह गाना गाते हुए पीएम के कोच में पहुंचा। महिलाओं का यह समूह हैप्पी बर्थ डे मोदी जी, तुम जियो हजारो साल ये मेरी है आरजू गाते हुए पीएम के पास पहुंचा और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
देशभर के बच्चों का उमड़ा प्यार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्म दिवस पर यूं तो पूरे देश ने बधाई दी, मगर स्कूली बच्चों की ओर से नमो एप पर मिली शुभकामनाएं खास रहीं। जन्म दिवस पर देशभर के स्कूली बच्चों ने पीएम को उनकी जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी उपलब्धियों की जमकर तारीफ कीं।

Pic Social Media

बधाई से जुड़े वीडियो संदेश में यूपीआई, स्टार्टअप, जी-20 की सफलता, डिजिटल इंडिया के लिए भी स्कूली बच्चों ने आभार जताया। नवयुग स्कूल, एनडीएमसी के छात्र संजीव मंडल ने वीडियो में कविता के माध्यम से पीएम को बधाई दी। उन्होंने कहा-गरीबों को दी पहचान, चंद्रमा तक पहुंचा यान, मेक इन इंडिया का जग में गान, भारत को बनाया फिर से महान, ऐसे नेता को कोटि कोटि प्रणाम। नमो एप पर हर राज्य के स्कूली बच्चों ने अलग-अलग भाषाओं में प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बधाई दी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi