माखनलाल के ‘लाल’ अनुज खरे का ‘आजतक’ में धमाल

दिल्ली NCR

दैनिक भास्कर भोपाल, फिर ज़ी मीडिया और अब आजतक में डिजिटल ऐप्स में क्लस्टर हेड (ऐप एंड साइट) का पदभार संभाल रहे वरिष्ठ पत्रकार अनुज खरे को टीवी टुडे ग्रुप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अनुज खरे, पाणिनी आनंद की जगह आजतक डिजिटल की कमान संभालेंगे। मौजूदा समय में अनुज खरे ‘आजतक’ के ‘तक’ डिजिटल ऐप्स में क्लस्टर हेड (ऐप एंड साइट) का पदभार संभाल रहे हैं।

इसके पहले अनुज खरे ‘जी मीडिया’ में एडिटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत थे। वह अगस्त, 2020 में दैनिक भास्कर ग्रुप से जी मीडिया आए थे। उन्होंने दैनिक भास्कर में एक लंबी पारी खेली और इस दौरान उन्हें ग्रुप के हिंदी न्यूज पोर्टल ‘दैनिक भास्कर’ (dainikbhaskar.com) को शीर्ष तक पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है। वह वर्ष 2012 से 2015 तक ग्रुप की गुजराती वेबसाइट ‘दिव्यभास्कर’ (divyabhaskar.com) के एडिटर रहे और इसके पहले उन्होंने ग्रुप की मराठी न्यूज वेबसाइट ‘दिव्यमराठी’ (divyamarathi.com) का भी नेतृत्व किया।

अनुज खरे एक जाने-माने व्यंग्यकार के साथ बेहतरीन लेखक भी हैं। अनुज खरे की तीन किताबें बेहद चर्चित रहीं जिनमें ‘बातें बेमतलब’, ‘परम श्रद्धेय मैं खुद’ और ‘चिल्लर चिंतन’ शामिल है। वह लेखनशैली के दम पर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज करा चुके हैं। दरअसल यह सम्मान उन्हें ऐसे ट्वींस ब्रदर्स के लिए दिया गया, जिनके नाम 6 टाइटल बुक हैं, जिनमें से तीन बुक इनके और तीन इनके भाई के नाम हैं। अनुज खरे ने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है।  

खबरीमीडिया की तरफ से अनुज खरे को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

READ :  Anuj khare, Khabrimedia, Breaking News, Digital Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism