Noida मेट्रो के मुसाफ़िर ध्यान दें..कल मेट्रो की टाइमिंग बदलने वाली है

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा

Noida Metro: नोएडा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Noida Metro Rail Corporation) नोएडा को ग्रेटर नोएडा से कनेक्ट करती है। 21 अप्रैल रविवार को यूपीएससी के अंदर होने वाली एनडीए और सीडीएस की परीक्षा है। इस परीक्षा में हजारों की संख्या में छात्र परीक्षा देने के लिए आ रहे हैं। छात्रों को राहत देने के लिए नोएडा मेट्रो ने समय में बदलाव किया है।
ये भी पढ़ेंः Noida: ज़ेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का मौक़ा..आ गई स्कीम

Pic Social media

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एक्वा लाइन नार्मल दिनों में सुबह 8:00 बजे से शुरू होती है। रैपिड ट्रांजिट सिस्‍टम में कुल 21 मेट्रो स्टेशन है। जो नोएडा सेक्टर-51 (Noida Sector-51) से ग्रेटर नोएडा डिपो (Greater Noida Depot) तक जाते हैं। रविवार को होने जा रही है एनडीए और सीडीएस की परीक्षा को लेकर नोएडा मेट्रो ने टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है। नोएडा मेट्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 21 अप्रैल यानी कि रविवार को एनडीए और सीडीएस की परीक्षा है जिसके लिए हजारों की संख्या में छात्र नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सेंटरों में एग्जाम देने के लिए आ रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Greater नोएडा ड्रग्स फैक्ट्री की हक़ीक़त जान कर चौंक जाएंगे

परीक्षा के लिए टाइमिंग में बदलाव

इसी को देखते हुए एक्वा लाइन की टाइमिंग 8:00 बजे के बजाए सुबह 6:00 बजे से शुरू कर दी जाएगी। एक्वा लाइन के सभी मेट्रो स्टेशन पर 15 मिनट के अंतराल में ट्रेन उपलब्ध रहेगी। छात्रों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है।