PM Modi: BA की परीक्षा देने जा रहे हैं पीएम मोदी!

दिल्ली NCR राजनीति

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे से सुर्खियों में हैं। पीएम मोदी अपने दौरे को लेकर नहीं बल्कि बीए की परीक्षा के लिए बिहार के लोगों की जुबान पर हैं।

PIC-Social media

क्या है पूरा मामला ?

दरअसल बिहार शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने लापरवाही का एक और नमूना पेश किया है। अब एक छात्रा के एडमिट कार्ड पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो लगा दी।

यह मामला बेगूसराय का है। स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा देने जीडी कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंची महिला कॉलेज की एक छात्रा के एडमिट कार्ड पर उसकी फोटो की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो देख वीक्षक अचरज में पड़ गए। इसकी तुरंत सूचना कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक को दी गई।

कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक ने इस संदर्भ में प्राचार्य से बात की, जहां से अनुमति के बाद छात्रा को परीक्षा देने की अनुमति दी गई। जीडी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जिकरुल्लाह खान ने बताया कि इस मामले से यूनिवर्सिटी प्रशासन को अवगत कराया गया है। फिलहाल, छात्रा को विशेष अनुमति देकर परीक्षा में शामिल करा लिया गया है।

‘कॉलेज की कोई गलती नहीं’

वहीं, कॉलेजों के ऑनलाइन कार्य संभालने वाले एजेंसी के प्रमुख महाशंकर वर्मा ने बताया कि परीक्षा फॉर्म विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर ही भरा जाता है। यह कॉलेज के साइट पर अपलोड नहीं होता है। इसलिए इसमें कॉलेज की किसी स्तर पर कोई चूक नहीं है। विश्वविद्यालय स्तर पर भी इसे सिर्फ एक चूक के नजर से देखा जाएगा क्योंकि लाखों बच्चे परीक्षा फॉर्म भरते हैं। ऐसे में सारे फार्म का फोटो मिलान करना संभव नहीं है। यह गलती मूलतः साइबर कैफे के स्तर से हुई होगी।

उन्होंने कहा कि बच्चे बिना फोटो के उसके पास गए होंगे, उसने तत्काल कोई फोटो, उसमें लगा करके उससे दुबारा फोटो लाने के लिए कहा होगा कि जब एडिट का ऑप्शन आएगा तो वह उसे ठीक कर देगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया होगा, इसलिए वह सबमीट हो गया। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन लापरवाही को जगजाहिर तो हो ही गई।

READ: PM Modi-Bihar Exam-Nitish Govt-khabrimedia- Top news-Latest political news-Latest Entertainment News-Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi