Indian T20 Captain

हार्दिक पंड्या के साथ हुआ खेला, सूर्य कुमार यादव बने टीम इंडिया नए कप्तान

T-20 क्रिकेट WC खेल
Spread the love

शुभमन गिल को वनडे और टी20 यानी दोनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया

Indian T20 Captain: भारतीय क्रिकेट से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जहां सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का नया कप्तान बनाया गया है तो वहीं हार्दिक पांड्या से वनडे और टी20 की कप्तानी छीन ली गई है। शुभमन गिल को वनडे और टी20 यानी दोनों फॉर्मेट में कप्तान बनाया गया है।
ये भी पढ़ेः हेड बनते ही गौतम को लगा बड़ा झटका, हार्दिक ने वनडे क्रिकेट खेलने से किया इंकार!

Indian T20 Captain
Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इसके साथ ही श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का भी ऐलान कर दिया गया है। श्रीलंका दौरे पर रोहित और विराट वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पहले की तरह वनडे में कप्तानी की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ उप-कप्तानी करते हुए दिखेंगे।

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का कप्तान बनना तय था क्योंकि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वह इस भूमिका को निभाते थे। टी20 वर्ल्ड कप में वह उपकप्तान भी थे। लेकिन चयनकर्ताओं और हेड कोच ने सूर्यकुमार यादव को नए टी20 कप्तान के रूप में चुना है। टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। पहले टी20 मुकाबला खेले जाएंगे। फिर 2 अगस्त से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।

रोहित और विराट ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। इसके साथ ही वनडे टीम में पहली बार हर्षित राणा और रियान पराग को जगह मिली है। रियान ने भारत के लिए टी20 खेला है। वहीं हर्षित ने अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू नहीं किया है।

ये भी पढ़ेः चैंपियन का वड़ोदरा में हुआ ‘हार्दिक’ स्वागत, सड़को पर उमड़ा जन सैलाब

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।