लगातार हार के बाद पाक टीम में खलबली,चयनकर्ता इंजमाम ने दिया इस्तीफा

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट से बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पाक टीम (Pak Team) के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दे दिया है। इंजमाम का इस्तीफा तब आया है जब विश्वकप (World Cup) के 6 मैच में पाकिस्तान टीम लगातार 4 हार के बाद विश्वकप (World Cup) से बाहर होने की कगार पर खड़ी है। इंजमाम के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट के भूचाल आ गया है और अब इंजमाम के इस कदम के बाद सबको इस बात का इंतजार है कि अगला इस्तीफा किसका आता है। विश्वकप के बाद हो सकता है कप्तान बाबर आजम भी इस्तीफा दे दें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः इंग्लैंड पर मंडराया चैंपियन ट्रॉफी से बाहर होने का खतरा

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः World Cup 2023: इंग्लैंड को हराकर सेमीफाइनल में पहुँचा भारत
इंजमाम उल हक ने अपना इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सुप्रीमो जका अशरफ को भेज दिया है। इंजमाम उल हक इससे पहले भी इस पद को संभाल चुके हैं। अपने पहले कार्यकाल में वे साल 2016-19 तक पाकिस्तान के चीफ सेलेक्टर रहे थे। कोच की भूमिका में भी थे। इसके बाद उन्हें कुछ समय पहले ही अगस्त के महीने में दोबारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन हाल ही में पाकिस्तान टीम की खस्ता हालत के लिए उन्हें भी निशाना बनाया जा रहा था। इतना ही नहीं इंजमाम के ऊपर भी पक्षपात के आरोप लगे हैं।
इंजमाम के इस्तीफे के बीच पीसीबी का बयान भी सामने आया है. कहा गया है कि, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टीम चयन प्रक्रिया से संबंधित मीडिया में सामने आए हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। समिति अपनी रिपोर्ट और कोई भी सिफारिश शीघ्रता से पीसीबी प्रबंधन को सौंपेगी। समिति अपनी रिपोर्ट और कोई भी जल्द से जल्द पीसीबी मैनेजमेंट को सौंपेगी।’

Pic Social Media

गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में चल रहे विश्वकप में पाकिस्तान टीम ने 6 मैच खेले है और शुरुआत के 2 मैच नीदरलैंड और श्रीलंका का छोड़ दे तो बाकी के 4 मैचो में लगातार हार दर्ज की है और तभी से पाकिस्तान क्रिकेट में हड़कंप मंचा हुआ है और हर कोई पीसीबी से लेकर कप्तान बाबर को खरी खोटी सुना रहा है,ऐसे में उम्मीद है कि इंजमाम के बाद कप्तान का भी जल्द ही इस्तीफा का नंबर आएगा।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi