भारत से हार के बाद पाक टीम पर आई बड़ी मुसीबत

क्रिकेट WC खेल

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

Worldcup 2023: विश्वकप में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए भारत पाक मैच में पाकिस्तान की हार के बाद टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है..ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले तेज गेंदबाज शाहीन अफ़रीदी के साथ कई खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

PIC-Social media

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन अहम मुकाबले से पूर्व पाकिस्तानी टीम से बुरी खबर निकलकर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, सलामी बल्लेबाज अब्‍दुल्‍ला शफीक और स्पिन गेंदबाज उसामा मीर बीमार हो गए हैं।और अब उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाहर रहने की संभावना है।

इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा भी कई खिलाड़ी बीमार हैं, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पूर्व फिट हो जाएंगे।अगर शफीक नहीं खेल पाते हैं तो फखर जमान को बतौर ओपनर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।फखर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

गौरतलब है कि 1992 की चैंपियन टीम भारत से हार के बाद गहरे सदमे में है और अब उसका मुकाबला 5 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है।पाकिस्तान शुरुआती 3 मैच में 2 मैच जीतकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान और जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम 3 मैचों केवल 1 जीत के साथ पॉइंट टेबल में काफी नीचे 8वें स्थान पर बनी हुई है। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला बहुत ही अहम साबित होने वाला है।

READ: World Cup Cricket-Team India-khabrimedia-Latest Sports News-Top News Cricket