भारत24 से बड़ा विकेट गिरा..मैनेजिंग एडिटर का इस्तीफा!

TV दिल्ली NCR

बड़ी ख़बर नैशनल न्यूज़ चैनल भारत24(Bharat24) से आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक चैनल में बतौर मैनेजिंग एडिटर(Managing Editor) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे सिद्धिनाथ विश्वकर्मा(Siddhinath-vishwakarma) ने चैनल को अलविदा कह दिया है। सिद्धिनाथ कुछ दिनों से छुट्टी पर चल रहे थे। आपको बता दें इसके लिए पहले सिद्धिनाथ न्यूज़18 इंडिया में रात 8 बजे का शो ‘देश नहीं झुकने देंगे’ को लीड कर रहे थे। लेकिन इनके इस्तीफे की खबर से ये साफ है कि 4 महीने में ही सिद्धिनाथ और भारत24 के रास्ते अलग हो गए।

सिद्धिनाथ बतौर आउटपुट हेड ज़ी न्यूज़ में लंबी पारी खेल चुके हैं। दिसंबर 2020 में सिद्धिनाथ ने ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि सिद्धिनाथ कुछ समय के लिए इंडिया न्यूज़ में भी रहे। झारखंड के रहने वाले सिद्धिनाथ विश्वकर्मा ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से ग्रेजुएशन किया है। इसके बाद सिद्धिनाथ दिल्ली आ गए और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन(IIMC) से रेडियो-टीवी जर्नलिज्म की पढ़ाई पूरी की।

सिद्धिनाथ ने मीडिया करियर की शुरुआत ‘दैनिक जागरण’ की वेबसाइट से की थी। इसके बाद उन्होंने ‘सहारा समय’ से टीवी की दुनिया में कदम रखा। ‘सहारा समय’ के बाद सिद्धिनाथ ने ‘आजतक’ में भी लंबे समय तक काम किया। सिद्धिनाथ साल 2014 में ‘जी न्यूज’ पहुंचे और अलग-अलग जिम्मेदारी निभाते हुए आउटपुट एडिटर तक का सफर तय किया।  

READ :  Siddhinath-vishwakarma-News18 india-Zee News-Khabrimedia, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism