2 दिनों के लिए पचमढ़ी में एमपी सरकार

मध्यप्रदेश

अर्चना साल्वे, ब्यूरोचीफ, खबरी मीडिया, भोपाल

साल 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत की रणनीति और प्रदेश में विकास का रोडमैप तैयार करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पचमढ़ी (Pachmarhi) पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने अपने मंत्रियों के साथ चिंतन शुरू कर दिया है। जिसमें 14 मंत्रियों के समूह की बैठकों में आए सुझावों पर चर्चा की जा रही है। साथ ही तीर्थ दर्शन यात्रा और लाड़ली लक्ष्मी योजना को नए स्वरूप के साथ शुरू करना तय हो गया है।

तीर्थ दर्शन योजना को अप्रैल में फिर से शुरू किया जा रहा है। शिवराज सिंह की पिछली सरकार में यह योजना बुजुर्गों को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराने के लिए बनी थी लेकिन कमलनाथ सरकार के बाद से यह बंद है। इसे नए स्वरूप में शुरू करने के लिए चिंतन बैठक में प्रस्तुति दी गई जिसमें रेल से तीर्थ दर्शन कराने की इस योजना को हवाई तीर्थ दर्शन के साथ जोड़ने का विचार आया है।

अप्रैल में कुछ ट्रेनों से इस योजना की फिर शुरुआत करने का सुझाव दिया गया है जिसे गंगा स्नान, काशी कारीडोर, संत रविदास और कबीरदास के स्थलों के दर्शन से शुरू करने की बात कही गई है।

इसके पहले भोपाल से बस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एमपी कैबिनेट के सदस्यों हिंदुस्तान की सर्वश्रेष्ठ टीम बताया।

सीएम ने कहा कि कोविड के समय में जो हमने काम किया है, वह अदभुत है। हम चिंतन बैठक में पौने 2 साल का ऐसा रोडमैप बनाएंगे और उस पर अमल करेंगे जिसे पूरा देश देखेगा।

READ : khabrimedia, shivraj singh chouhan, cm, pachmarhi, bhopal, Latest News, Media 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *