भोपाल रेलवे स्टेशन से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी ख़बर

Trending मध्यप्रदेश

Bhopal Railway Station: भोपाल रेलवे स्टेशन से सफ़र करने वालों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर आ रही है। भोपाल स्टेशन पर बहुत जल्द प्लेटफॉर्म 6 (Platform 6) एस्केलेटर की सुविधा रेलवे शुरू करेगा। इससे बुजुर्ग यात्रियों के साथ ही आम यात्रियों को भी काफी राहत मिलेगी। स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 पर पहली बार एस्केलेटर (Escalator) की सुविधा रेलवे शुरू करने की तैयारी कर रहा है, इससे पहले तक यह सुविधा प्लेटफॉर्म 1 की तरफ से चालू है, आपको बता दें कि इसके साथ भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) पर अब 3 एस्केलेटर हो जाएंगे। इसके अलावा 3 लिफ्ट (Lift) भी भोपाल स्टेशन पर यात्रियों के लिए मौजूद हैं।
ये भी पढ़ेंः बिहार में सीट फॉर्मूला तय, NDA में चिराग IN चाचा पशुपति OUT

Pic Social Media


एक खबर के मुताबिक कंपनी द्वारा ऐस्केलेटर (Escalator) का काम लगभग पूरा हो गया है, अब सिर्फ उसके आसपास की फ्लोरिंग का काम होना बाकी है। इसको कंपलीट करते ही लगभग एक सप्ताह में रेलवे इस सुविधा को शुरू कर देगा। आपको बता दें कि रेलवे करीब डेढ़ महीने से इसे इन्स्टॉल करने का काम कर रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Delhi: रेहड़ी-पटरी वालों को CM केजरीवाल का बड़ा तोहफ़ा

Pic Social Media

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

भोपाल स्टेशन के प्लेटफॉर्म 6 की ओर से आने जाने वाले यात्रियों की बात की जाए तो लगभग 20 हजार से अधिक यात्री इस तरफ से आते जाते हैं, इसमें लगभग 8 हजार से अधिक यात्री वृद्ध होते हैं, इसके साथ ही स्टेशन के ओवर ऑल फुटफॉल की बात की जाए तो भोपाल स्टेशन पर रोजाना लगभग 40 हजार से अधिक यात्री आते हैं। वहीं यहां रोजाना करीब 250 से अधिक ट्रेने अप डाउन में गुजरती हैं। स्टेशन के अधिकारियों की मानें तो यह सुविधा जल्द ही यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी।

जल्द ही शुरू हुई है इंट्रीग्रेटेड पार्किंग सुविधा

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर भोपाल स्टेशन पर भी इंट्रीग्रेटेड पार्किंग सुविधा रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों के लिए शुरू कर दी है। इसमें यात्रियों को दस मिनट की ड्रॉप एंड गो सुविधा भी दी जा रही है। प्लेटफॉर्म नंबर 6 की तरफ शुरु हुई इस सुविधा में यात्रियों को वक्फ पार्किंग की दाहिनी तरफ से एंट्री करनी है और बायीं तरफ से यात्री आपने वाहन को बाहर लेकर आएंगे।

एक नजर में जानिए भोपाल स्टेशन को

भोपाल स्टेशन पर हर दिन 40 हजार से अधिक यात्री एवं उनके परिजन आते-जाते हैं।
इस स्टेशन से रोजाना 230 से अधिक ट्रेने हॉल्ट लेकर गुजरती हैं।
स्टेशन पर कुल 6 प्लेटफॉर्म हैं।
इसके साथ स्टेशन पर हो जाएंगे कुल 3 एस्केलेटर।