Expressway News: एक एक्सप्रेसवे से 5 राज्यों की किस्मत चमकेगी। राजस्थान (Rajasthan) के अलवर में हरियाणा सीमा पर पनियाला मोड़ से लेकर बड़ौदामेव तक बनने वाला एक्सप्रेसवे (Expressway) जल्द ही शुरू हो जाएगा। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः इस हाईवे पर बनाए जाएंगे 4 जंगल..सफर के दौरान जंगल सफ़ारी का मजा
ये भी पढ़ेः दिल्ली से मेरठ अब नहीं मिलेगा जाम..रिवाइज़्ड DPR बनकर तैयार
आपको बता दें कि राजस्थान के अलवर में हरियाणा (Haryana) सीमा पर पनियाला मोड़ से लेकर बड़ौदामेव तक बनने वाला एक्सप्रेसवे जल्द ही शुरू हो जाएगा। भूमि अधिग्रहण सहित कुछ अन्य समस्याएं अब नहीं हैं। वहीं 86 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे से जम्मू, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा से मुंबई आने वाले वाहनों को नई दिल्ली नहीं जाना होगा। और सीधे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर चढ़ सकेंगे। इससे मुंबई आने-जाने में समय बचेगा और ईंधन की भी बचत होगी। पनियाला मोड़-बड़ौदामेव एक्सप्रेसवे से भी दिल्ली को फायदा होगा क्योंकि इससे शहर पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा।
इस राजमार्ग का नाम एनएच 148 बी
यह राजमार्ग हरियाणा के नारनौल से पनियाला मोड़ तक बना हुआ है। इस राजमार्ग (Highway) का नाम एनएच 148 बी है। इसके बनने से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर से आने वाले वाहन अंबाला से सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 152 डी से नारनौल होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस मार्ग पर पहुंचेंगे। इस राजमार्ग के बनने से अलवर के अलावा राजस्थान के सीकर, झुंझुनू, भरतपुर और करौली भी लाभ उठाएंगे और उनके विकास को गति मिलेगी।
यह राजमार्ग होगा
यह राजमार्ग हरियाणा की सीमा के पास पनियावाला मोड़ (Paniyawala Mod) से शुरू होकर कोटपुतली, बानसूर, मुंडावर, किशनगढ़ बास, अलवर, रामगढ़-लक्ष्मणगढ़ होते हुए बड़ौदामेव में दिल्ली-मुंबई राजमार्ग से जुड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे के लिए 56 गांवों की जमीन ली गई। कोटपुतली के 2 गांवों, बानसूर के 14 हेक्टेयर, मुंडावर के 9 हेक्टेयर, अलवर के 18 हेक्टेयर, किशनगढ़ बास के 2 हेक्टेयर, रामगढ़ के 9 हेक्टेयर और लक्ष्मणगढ़ के 2 हेक्टेयर जमीन दी गई है। जिस भी क्षेत्र से यह एक्सप्रेसवे गुजरेगा, वहां औद्योगिक क्षेत्र विकसित होंगे और व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेंगी, जो लोगों को रोजगार देंगे।
एक्सप्रेसवे की निर्माण लागत 1400 करोड़
इस एक्सप्रेसवे (Expressway) की निर्माण लागत करीब 1400 करोड़ रुपये होगी। इस निर्माण का टेंडर पूरा हो गया है। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। इस एक्सप्रेसवे पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की तरह आधुनिक सुविधाएं जैसे कैमरे, स्पीड कंट्रोलर, वाई-फाई और एक्सेस कंट्रोल आदि होंगी।
READ: NHAI News, 4 Forests Highway In The Country, Nhai, National Highway, Expressway, Highway, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi