Supertech समेत 5 बिल्डरों के ऑफिस हो जाएंगे सील?

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

सुपरटेक बिल्डर और उसके फ्लैट खरीदारों की समस्या कम होने का नाम ही नहीं रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक SuperTech बिल्डर पर रेरा(Rera) ने नकेल कसना शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Supertech हम तेरे: 20 प्रोजेक्ट..10 हजार फ्लैट अधूरे!

जानकारी के मुताबिक 33 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का बकाया है, जिसकी वसूली के लिए एक बार फिर से बिल्डर के ऑफिस को सील कर दिया जाएगा। इसके अलावा चार और बिल्डरों पर कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है, जो कि इनपर भी बकाया है।

एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता के मुताबिक SuperTech की तरफ से कुछ पैसे डिपोजिट करवाए गए थे लेकिन इसके बाद फिर से कुछ नई आरसी आ गई है, जिससे अब वसूली की रकम को बढ़ा दिया गया है। इस रकम की वसूली के लिए उनकी कंपनी को नोटिस भी दिया जा चुका है, और ये चेतावनी तक मिली है कि दफ्तर सील कर दिया जाएगा। इसके बावजूद अभी तक कोई भी पैसा जमा नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: Delhi टू हरियाणा डायरेक्ट कनेक्ट..NCR में एक और मेट्रो प्रोजेक्ट

इसके चलते दोबारा फिर से सुपरटेक के ऑफिस को सील कर दिया जाएगा। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों का प्रस्ताव भी भेजा जा चुका है, और जल्द ही सीलिंग की कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा प्रशासन की तरफ से अंतरिक्ष, महागुन, जतस्या और ला रेजिडेंसिया बिल्डर के कार्यालय भी सील करने की तैयारी की जा रही है।

फ्लैट खरीददारों ने रजिस्ट्री की उठाई मांग

सुपरटेक का सबसे अहम प्रोजेक्ट सुपरनोवा है, ये एनसीआर की अबतक की सबसे ऊंची बिल्डिंग में से एक है। इस प्रोजेक्ट में अपना आशियाना खरीदने वाले 400 से खरीददारों ने भी रजिस्ट्री की मांग को लेकर प्रदेश की सरकार, सुपरटेक और प्राधिकरण को लेटर भेजा है। सुपरनोवा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी नरेश नंदवानी ने ये कहा कि इस प्रोजेक्ट में कुल 588 फ्लैट्स हैं, जिनमें से 465 फ्लैट पर बिल्डर्स ने कब्जा दे रखा है, लेकिन रजिस्ट्री अभी 50 फ्लैट तक की नहीं हुई है। फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने के लिए वे लंबे समय से चक्कर भी लगा रहे हैं।

जो लोग कर रहे हैं घर का इंतजार उनके लिए बढ़ी चिंता

Supertech के चेयरमैन R.K Arora की गिरफ्तारी के बाद कुल 27 हजार घर खरीदारों की चिंता बढ़ गई है। Supertech में विदेश निवेशकों की मंजूरी मिलने के बाद लोगों को काफी हद तक ये उम्मीद थी कि अगले कुछ समय में उन्हें यहां आशियाना मिल जाएगा, लेकिन अब उन्हें अपने घर का इंतजार और लंबा होता नजर आ रहा है।

SuperTech के ग्रेनो वेस्ट के प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले मेरठ के रोहित गुप्ता ने बताया की उन्होंने साल 2016 में फ्लैट को बुक कर लिया था, और अबतक वे पूरा भुगतान भी लगभग कर चुके हैं। उन्हें ये मकान साल 2018 – 2019 तक मिलना था, लेकिन अभी तक ये तैयार नहीं हुआ है। इस प्रोजेक्ट में उनके तीन और अन्य साथी भी फसें हुए हैं। कुछ ऐसा ही हाल और लोगों का भी है। आरके अरोड़ा की गिरफ्तारी के बाद अभी तक सुपरटेक की तरफ से कोई भी बयान देने के लिए तैयार नहीं है और कंपनी ने भी बैचैनी बढ़ी हुई साफ नजर आ रही है।

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi