गिरफ्तार होंगे Noida-ग्रेटर नोएडा के ये 3 बिल्डर?

दिल्ली NCR

फ्लैट खरीदारों की जिंदगी भर की कमाई से अपनी जेब भरने वाले बिल्डरों पर योगी सरकार का डंडा चलना शुरू हो गया है। नोएडा के दादरी तहसील में अब तक 73 बिल्डर के खिलाफ 1325 आरसी जारी हुई है। इनसे 487 करोड़ रुपए की वसूली की जानी है। इसके लिए बिल्डर को नोटिस जारी किए जा रहे है। नोटिस का जवाब और पैसा नही जमा करने वालों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए जा रहे है। ऐसे में तीन और बिल्डरों के जेल जाने की नौबत आ चुकी है।

सौ. सोशल मीडिया

SDM दादरी आलोक गुप्ता ने के मुताबिक ‘रुद्रा बिल्डवेल के मालिक मुकेश खुराना, जतस्या बिल्डर कंपनी के मालिक मयंक चावला और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में विभिन्न प्रोजेक्ट बना रहे अंतरिक्ष बिल्डर के राजेश यादव की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किए गए हैं’।

इसके अलावा जेपी, लॉजिक्स और महागुन के ऑफिस को सील किया जाएगा। इनकी गिरफ्तारी के लिए चार टीमें बनाई गई है।

 दादरी तहसील के बड़े बकायादार

  • वेव मेगा सिटी सेंटर 123.55 करोड़ रुपए
  • लॉजिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर 38.57 रुपए
  • रुद्रा बिल्डवेल होम्स 30.73 करोड़ रुपए
  • सुपरटेक टाउनशिप 26 करोड़ रुपए
  • महागुन इंडिया 19.97 करोड़ रुपए
  • रुद्रा बिल्डवेल प्रोजेक्ट 17.11
  • अजनारा रियलटेक 15.41 करोड़ रुपए
  • जयप्रकाश एसोसिएट्स 15.32 करोड़ रुपए
  • पाशर्वनाथ डेवलपर्स 13.39 करोड़ रुपए
  • जतस्या बिल्डर 05 करोड़ रुपए
  • अंतरिक्ष बिल्डर 04 करोड़ रुपए

READ: khabrimedia, rudra-jatsya-and-antriksh-builder-arrest-warrant-issued-Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,