नोएडा में यहां बनेगा Zoo पार्क, 4D थीम पर होंगे जानवर

बिजनेस

पैरेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी। अब ज़ू के लिए दिल्ली जाने की जरुरत नहीं होगी। क्योंकि नोएडा में बनने जा रहा है NCR का पहला नेचुरल ट्रेल ऑफ आर्टिफिशियल जू थीम पार्क जिसका कॉन्सेप्ट 4डी पर आधारित होगा। इस पार्क को बनाने वाली कंपनी ही इसका संचालन और मेंटेनेंस करेगी। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने रिक्यूवेस्ट ऑफ प्रपोजल (आरएफपी) मांगी है। जनवरी में इसका काम शुरू हो सकता है।

Pic-सोशल मीडिया

पार्क को सेक्टर-94 के महामाया फ्लाईओवर के नीचे और शाहदरा ड्रेन के पास करीब 25 एकड़ में बनाया जाएगा।  

लोहे के कबाड़ से बनेगा पार्क
पार्क में 500 टन लोहे का प्रयोग किया जाएगा। इस लोहे को प्लांट में री-साइकिल किया जाएगा। इसके बाद लोहे से पार्क में स्कल्पचर बनाए जाएंगे।  

Pic-सोशल मीडिया

4डी कॉन्सेप्ट पर होगा पूरा पार्क
पार्क को 4डी कॉन्सेप्ट पर बनाया जा रहा है। इस तकनीक का प्रयोग यहां बनाए जाने वाले जंगली जानवरों में किया जाएगा। जो बने तो नकली होंगे, लेकिन उनकी प्रतिक्रिया असली से कम नहीं होगी। असली जानवरों की तरह की उनके शरीर में मूवमेंट और आवाज भी होगी। साथ ही उनकी पूरी जानकारी के लिए गाइड में रखे जाएंगे। जो वाकई बच्चों के लिए नया डेस्टिनेशन होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *