Banking Crisis: डूबने जा रहा एक और बैंक, कूड़े के बराबर पहुंची शेयर की कीमत

TOP स्टोरी Trending बिजनेस

Banking Crisis: America एक बार फिर से Banking संकट से घिर गया है। तकरीबन 10- 11 महीने पहले देश में कई सारे बैंक डूब गए थे, इसमें Signature Bank भी शामिल था। इसी बैंक को परचेज करने वाला न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक भी लगभग डूबने की स्थिति में पहुंच गया है।

मूडीज ने बैंक की क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड कर दिया है। वहीं, गुरुवार के दिन कंपनी के शेयर में 31 प्रतिशत की गिरावट भी आई है। बीते एक महीने में इसका दाम करीब 70 प्रतिसत तक गिर गया है। अब एक जनवरी के बाद से इसका मार्केट कैप 7 अरब डॉलर से ज्यादा गिर गया और ये सन 1997 के बाद अपने सबसे निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है। खास बात तो ये भी है कि इसका 60 फीसदी एसेट्स एफडीआईसी इंश्योरेंस में कवर्ड है। सिलिकॉन वैली बैंक के मामले में ये 10 फीसदी था।

न्यूयॉर्क की कम्युनिटी बैंक ने बीते हफ्ते एक हैरान कर देने वाली बात कही। उनका कहना था कि उसे कमर्शियल रियल स्टेट मार्केट में लॉस हुआ था। मूडीज का ये कहना है की बैंक कई तरह के चुनौतियों से फिलहाल जूझ रहा है और उसके लिए कर्ज का भुगतान करना थोड़े मुश्किल का काम है। बैंक का एक तिहाई हिस्सा डिपोजिट इंश्योरेंस के दायरे में नहीं है। यदि डिपोजिटर्स का विश्वास थोड़ा सा भी डगमगाता है तो बैंक के फंडिंग और लिक्विडिटी को प्रेशर झेलना पड़ सकता है। जैनेट येलेन जो कि अमेरिका के ट्रेजरी सेक्रेटरी हैं उनका कहना है कि सरकार की बैंकिंग संकट पर नजर है और रेगुलेटर्स रियल इस्टेट लोन के जोखिम को मैनेज करने के लिए काम भी कर रहे हैं।

पिछले साल भी था संकट

अमेरिका राज्य में बीते वर्ष 2बैंक डूब गए थे। वहीं, एक बैंक डूबने की कगार में चला गया था। ये अमेरिका राज्य में एस्टेट के हिसाब से साल 2008 में अमेरिका में 25 बैंक डूब थे जिनका कंबाइंड एसेट 374 अरब डॉलर था। पिछले साल सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक डूबे थे जिनका कंबाइंड एसेट 319 अरब डॉलर था।

इसी के साथ ही फर्स्ट रिपब्लिक बैंक (First Republic Bank) भी डूबने के कगार पर पहुंच गया था। साल 2022 में अमेरिकी बैंकों को 620 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। महंगाई पर काबू करने के लिए अमेरिकी फेड रिजर्व जिस तरह ब्याज दरों को बढ़ाया था, उससे बैंकों की हालत खस्ता हो गई थी।