उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा को अब डेटा सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे हजारों लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगे। एक तरफ जहां पिछले साल ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक डेटा सेंटर (Data Center) के पहले टावर का उद्घाटन हुआ था। वहीं इस बीच अब यमुना अथॉरिटी ने भी 5 बड़े भूखंडों की योजना डेटा सेंटर के लिए निकाली है। कुछ महीने पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ने 13 भूखंडों की स्कीम डेटा सेंटर के लिए निकाली थी। लेकिन उम्मीद के अनुसार आवेदन न आने से आवंटन पूरा नहीं हो सका। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी और यमुना अथॉरिटी डेटा सेंटर के लिए निर्धारित सभी भूखंडों का आवंटन करने में अगले कुछ महीने में कामयाब हो जाती हैं तो जिला देश का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बन जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: डूब क्षेत्र में फ्लैट-प्लॉट लेने वाले ख़बर ध्यान से पढ़ें
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा..करीब 2 लाख फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी ख़बर
साल 2022 के नवंबर में सीएम ने ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 में डेटा सेंटर का उद्घाटन किया था। वह योट्टा डी1 डाटा सेंटर उत्तर भारत के डाटा सेंटर का गेटवे होने के साथ ही कई बिंदुओं में खास माना जा रहा है। 250 मेगावाट की क्षमता वाले इस डाटा सेंटर स्टोरेज का आकलन इससे लगाया जा सकता है कि इसमें 60 लाख हाई डेफिनेशन (HD) की फिल्मों जितने डाटा को स्टोर किया जा सकता है। इस डेटा सेंटर का यह केवल D-1 पार्ट था। इसके साथ ही डी-2 और डी-3 पार्ट बनाने के लिए आधारशिला उसी समय रखी गई थी।
यीडा की भूखंड योजना में यह है खास
औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ग्रेटर नोएडा को डाटा सेंटर पार्क का गढ़ बनाने की योजना पर काम कर रही है। पहले चरण में यमुना प्राधिकरण ने पांच भूखंडों की योजना लांच की है। सेक्टर-28 में पांच श्रेणी के प्लॉट के लिए निवेश मित्र पोर्टल से आवेदन मांगे हैं। इन भूखंडों की कीमत 28.17 करोड़ से 176 करोड़ रुपये के बीच है। इसके लिए रजिस्टेशन फीस 2.81 करोड़ से 17.67 करोड़ रुपये के बीच तय किया गया है। मोटे निवेश की डाटा सेंटर पार्क परियोजना की मानिटरिंग लखनऊ से की जा रही है।
औद्योगिक निवेश को जमीन पर लाने के लिए इनवेस्ट यूपी और यीडा की वेबसाइट पर डाटा सेंटर भूखंड योजना का आंकड़ा साझा किया गया है। करीब 1.25 लाख वर्गमीटर के लिए प्रति वर्ग मीटर की दर 12786 रुपये निर्धारित की गई है। इस परियोजना में बैंक ऑफ बड़ौदा बैंकिंग पार्टनर के रूप में हिस्सेदारी निभाएगा।
हीरानंदानी ग्रुप कर सकता है निवेश
रियल एस्टेट कारोबारी हीरानंदानी समूह के सीईओ दर्शन नंदानी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में डेटा सेंटर पार्क के लिए 800 करोड़ रुपये का निवेश किया था। समूह ने यीडा क्षेत्र में भी निवेश की इच्छा जाहिर की है। समूह ने डेटा सेंटर पार्क के अलावा सेमीकंडक्टर इकाई लगाने को भी 100 एकड़ जमीन मांगी है। यही प्रस्ताव केंद्र सरकार के समक्ष दिया है। प्राधिकरण ने सेक्टर-28 में जमीन की तैयारी भी कर ली है।
READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi