गुड न्यूज़..दिल्ली के 50 मेट्रो स्टेशन पर डिजिटल लॉकर की सुविधा

दिल्ली दिल्ली NCR

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो ने दीवाली से पहले अपने यात्रियों को खास तोहफा दिया है। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में यात्रा करने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए नए नए प्रयास करती रहती है। इसी क्रम में दिल्ली मेट्रो ने 01 नवंबर को ‘मोमेंटम 2.0 (Momentum 2.0) ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप में यात्रियों को डिजिटल लॉकर से लेकर ई-शापिंग जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे। आइए जानते हैं कैसे यात्रियों को अधिक सुविधा देगा मोमेंटम 2.0 ऐप।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो को लेकर आ गई बड़ी ख़बर, जरूर पढ़ें

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Delhi को नोएडा-ग्रेटर नोएडा को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे..NHAI की बड़ी तैयारी
मोमेंटम 2.0 एप के माध्यम से यात्री क्यूआर टिकटिंग (मेनलाइन और एयरपोर्ट लाइन), ई-शॉपिंग, तत्काल डिलीवरी के लिए डिजिटल लॉकर, स्मार्ट यूटिलिटी भुगतान और लास्ट माइल कनेक्टिविटी जैसी सुविधा का फायदा ले सकेंगे। आपको बता दें कि डिजिटल लॉकर की सुविधा अभी दिल्ली मेट्रो के 50 स्टेशनों पर ही शुरू की गई है।
दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए ऐसी अनूठी सुविधाएं पेश करने वाली देश की पहली मास रैपिड ट्रांजिट प्रणाली है। इस ऐप के जरिए यात्री 20 मेट्रो स्टेशनों पर स्थित ‘वर्चुअल स्टोर्स’ के जरिए सूचीबद्ध ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन खरीदारी करने, स्मार्ट बॉक्स (डिजी- लॉकर) के माध्यम से एक कूरियर भेजने और क्यूआर कोड खरीदने का काम भी कर सकते हैं।
डिजिटल लॉकर क्यों है खास
अभी डिजिटल लॉकर्स (Digital Lockers) 50 स्टेशनों पर प्रदान किए गए हैं और 2024 के जून महीने के अंत तक ज्यादातर स्थानों पर प्रदान किए जाएंगे। summer inter ये स्मार्ट लॉकर व्यक्तिगत तौर पर अस्थायी स्टोर भी उपलब्ध कराते हैं। मान लीजिए आप एक ऐसी फिल्म देखने जा रहे हैं जहां कैमरे या बैग को अंदर ले जाना मना है तो आप इन स्मार्ट लॉकर का उपयोग अपना सामान रखने के लिए भी कर सकते हैं। चाहे आप खरीदारी करने जा रहे हों, किसी पार्टी में जा रहे हों या कार्यालय जा रहे हों, ये लॉकर आपके सामान की सुरक्षा करेंगे।

Pic Social Media

इन स्टेशनों पर होंगे डिजिटल लॉकर
डिजिटल लॉकर की यह सुविधा अभी राजीव चौक, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम, द्वारका सेक्टर-10, सुप्रीम कोर्ट, शहीद स्थल (नया बस अड्डा), दिलशाद गार्डन, नोएडा सिटी सेंटर, आनंद विहार और सरिता विहार जैसे 50 मेट्रो स्टेशनों पर शुरू की गई है। इन स्टेशनों पर बनाए गए स्मार्ट बॉक्स को अपनी जरूरत के हिसाब से सीमित समय के लिए बुक किया जा सकता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल में ‘मोमेंटम 2.0’ ऐप को डाउनलोड कर अपना स्लॉट बुक कर सकेंगे। बता दें, इन 50 स्टेशनों पर स्मार्ट बॉक्स को ग्रिड फॉर्मेट में लगाया गया है। वहीं, हर स्टेशन पर 83 से 90 स्मार्ट बॉक्स हैं।
आप इस ऐप को अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हैं। आप इस ऐप की मदद से न्यूनतम एक घंटे और अधिकतम छह घंटे के लिए लॉकर किराए पर ले सकते हैं। इसके लिए निर्धारित किराये का भुगतान भी ऐप के जरिये ऑनलाइन ही करना होगा। यदि समय सीमा उस अवधि से अधिक हो जाती है जिसके लिए डिजीलॉकर किराए पर लिया गया है तो आपको अधिक पैसे भरने होंगे। आपको बता दें, इस ऐप का विकास ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशन द्वारा किया गया है। ऑटोपे पेमेंट सॉल्यूशन के संस्थापक अनुराग बाजपेयी हैं।
कैसे रेंट करें लॉकर
अनुराग बाजपेयी ने बताया कि अगर आप डिजीलॉकर रेंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऐप में जाकर Rent a Locker पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको मेट्रो स्टेशन, तारीख, समय, कितने समय के लिए आप लॉकर रेंट कर रहे हैं, लॉकर सा साइज और उपलब्ध समय स्लॉट चुनना होगा। तब आपको तीन साइज के लॉकर मिलेंगे जिनका किराया अलग-अलग होगा। जब आप एक बार पेमेंट कर देंगे, एक पिन आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। इस पिन की मदद से आप अपने पैकेज को छोड़ पाएंगे या पिक कर पाएंगे।
कितना होगा किराया
छोटे लॉकर के लिए प्रति घंटा 20 रुपये, मध्यम साइज के लॉकर के लिए प्रति घंटा 30 रुपये और बड़े साइज के लॉकर के लिए प्रति घंटा 40 रुपये किराया तय किया गया है।
क्यूआर टिकटिंग
मोमेंटम 2.0 क्यूआर टिकटिंग आपके मेट्रो में प्रवेश को आसान बनाएगी। यह एयरपोर्ट लाइन सहित सभी मेट्रो लाइनों के लिए एकीकृत क्यूआर टिकट सुविधा उपलब्ध कराएगी। इसके साथ ही डीएमआरसी कार्ड रिचार्ज के साथ-साथ कार्ड के लेनदेन विवरण भी ऐप पर उपलब्ध होंगे। साथ ही यात्रियों को अपनी यात्रा और रिचार्ज हिस्ट्री के बारे में जानने में मदद मिलेगी।
वर्चुअल स्टोर्स पर खरीदारी
इस ऐप की सहायता से यात्री मेट्रो स्टेशनों पर किराने का सामान और अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी कर सकेंगे। यात्री केवल क्यूआर कोड मेकनिज्म का उपयोग कर अपना पसंदीदा सामान खरीद सकते हैं। यदि कार्ड का बैलेंस न्यूनतम निर्धारित मूल्य से कम हो जाता है तो यात्रियों के लिए ऐप में “ऑटो टॉप अप” का विकल्प भी उपलब्ध है। इसके साथ ही यात्री अपने घरेलू बिल जैसे बिजली, गैस, मोबाइल, डीटीएच, फास्टैग आदि का भुगतान आसानी से कर सकेंगे। ऐप में स्मार्ट कार्ड के लिए ऑटो-टॉप-अप की एक अतिरिक्त सुविधा भी मौजूद है। मेट्रो स्टेशन पहुंचने पर, ऐप में स्टेशन की जानकारी के साथ-साथ सुविधाओं के स्थान, गेट, लिफ्ट, एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म और पहली और अंतिम ट्रेन के समय की जानकारी भी है। यदि आप फूड आउटलेट या एटीएम की तलाश में हों, ऐप से उनका पता लगाना भी आसान है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi