22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भव्या कार्यक्रम की पूरी डिटेल पढ़ लीजिए

TOP स्टोरी Trending उत्तरप्रदेश दिल्ली NCR नोएडा

Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला (Ramlalla) की प्राण-प्रतिष्ठा होनी है, जिसके लिए करोड़ो राम भक्त इस आयोजन की तैयारी में लगे हुए हैं। राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ ही देशभर के मंदिरों में पूजन और अनुष्ठान भी होगा। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए एक ओर जहां देश और विदेश के नामी लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ राम भक्त घर घर अक्षत वितरण भी कर रहे हैं। अयोध्या (Ayodhya) के आयोजन में शामिल होने के लिए आरएसएस (RSS), विहिप (VHP) और संघ के सभी संगठनों के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को अक्षत वितरित करके निमंत्रण दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Ayodhya राम मंदिर के लिए 1 हजार वर्षों तक लड़े गये युद्ध की डिटेल पढ़िए

Pic Social Media

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का मुहूर्त

राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए महज 84 सेकंड का मुहूर्त है, जो 22 जनवरी को 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड के बीच होगा। इस दौरान रामलला की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित कर दिया जाएगा। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले ही इस भव्य आयोजन की शुरुआत होगी। 15 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन सबसे पहले रामलला के बालरूप की मूर्ति को गर्भगृह में स्थापित करेंगे। इसके बाद 16 जनवरी को रामलला के विग्रह के अधिवास का अनुष्ठान, 17 जनवरी को रामलला को नगर भ्रमण होगा। 18 जनवरी से प्राण-प्रतिष्ठा के आयोजनों की शुरुआत होगी।

22 जनवरी को दीपोत्सव

22 जनवरी को दीपोत्सव मनाए जाने की भी तैयारी है, जिसमें पूरे देश के लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और इसे एक पर्व की तरह मनाएं इसके प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि यह दीपोत्सव दीपावली के पर्व पर अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव से बिल्कुल अलग होने जा रहा है। इसमें सरयू के तट पर दीप नहीं जलेगें, बल्कि प्रदेश के सभी पौराणिक स्थलों के साथ हर घर में दीप जलाने के लिए लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी अपील की है। इसमें दीया और तेल सब कुछ प्रदेशवासियों का होगा जो भगवान राम के प्रति उनकी अगाध आस्था को प्रदर्शित करेगा। पीएम मोदी ने इस दीपोत्सव की लौ को ‘राम ज्योति’का नाम दिया था और अब इसी राम ज्योति को प्रदेश के हर घर में प्रज्ज्वलित करने के लिए यूपी की योगी सरकार प्रयास कर रही है।

राममंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) की ओर से जन्मभूमि पर पूजित अक्षत पूरे देश के राम भक्त परिवारों तक पहुंचाने का संकल्प लिया है। देश के लगभग 13 करोड़ से अधिक परिवारों तक अक्षत पहुंचाने के इस संकल्प को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता पूरी लगन के साथ लगे हुए हैं। नोएडा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के द्वारा नोएडा (Noida) में अक्षत वितरण का काम किया जा रहा है। अक्षत वितरण के लिए नोएडा में 950 टोली (team) लगी हुई है और अभी तक लगभग 3.5 लाख परिवारों तक अक्षत वितरण का कार्य पूरा भी कर लिया गया है। अक्षत प्राप्त होने पर समाज के लोग काफी खुश हैं और कई जगह लोगों को भावुक होते भी देखा गया है। नोएडा महानगर में अक्षत वितरण अभियान के संयोजक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर कार्यवाह सतेंद्र नारायण सिंह को बनाया गया है।