बेंगलुरु..इंदौर से भी खूबसूरत होगा नोएडा..तैयारी शुरू

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Noida News: चाहे स्वच्छता की बात हो या फिर डेवलपमेंट की। इंदौर, बेंगलुरु, नवी मुंबई, चंडीगढ़, गुजरात का उदाहरण हर कोई देता है। लेकिन बहुत जल्द इन्हीं राज्यों की तर्ज पर नोएडा(गौतमबुद्ध नगर) को भी सजाने-संवारने का काम किया जाएगा। और उसके लिए ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें: Noida-Greater Noida के पैरेंट्स ध्यान दीजिए

शहर को और बेहतरीन करने के लिए बेंगलुरु के सिविल कार्यों के साथ वहां के भुगतान सिस्टम को अपनाया जाएगा। गुरुग्राम की दर्ज पर ऑनलाइन सिस्टम को बेहतरीन किया जा सकेगा। इंदौर की साफ सफाई व्यवस्था के साथ सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को भी मजबूत किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Noida-ग्रेटर नोएडा सावधान! ट्रैफिक चालान के नाम पर स्कैम

कुछ दिनों पहले की ही बात है की नोएडा प्राधिकरण अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल बेंगलुरु के दौरे पर गया हुआ था।  वहां की जितनी भी बेहतरीन व्यवस्थाएं थीं उन्हें अपनाकर नोएडा में भी लागू किया जा सकता है, इसके बारे में भी जानकारी ली गई। वहीं, बेंगलुरु की तर्ज पर पार्किंग, सड़क, मार्केट, फुटपाथ की व्यवस्था को अपनाया जाएगा। वहां के फुटपाथ और सड़क नोएडा से बेहतर हैं। पार्किंग की व्यवस्था और बाजार में लोगों के साथ साथ गाड़ियों की भी आवाजाही भी नोएडा से कई गुना अच्छी है।

pic-social media

बेंगलुरु में बिजली के तार भूमिगत की वजह एबीसी तकनीक को अपनाया गया है। उन तारों से यहां तक कि बिजली की चोरी भी नहीं हो सकती है। इसी को देखते हुए नोएडा शहर में बिजली की तार को भूमिगत किए जाने के बजाए एबीसी को अपनाया जाएगा।

नोएडा के सारे ग्रीन बेल्ट और पार्कों की चारदीवारी की गई है, जिससे पार्कों के भीतर की खूबसूरती का नजारा लोग बाहर से नहीं ले पाते हैं, इसलिए बेंगलुरु की तर्ज पर उद्यान विभाग के पार्क में दीवार बनाने के बजाय लोहे के एंगल लगाए जायेंगे। वहीं, पार्क के भीतर से लोगों की आवाजाही के लिए पाथ वे का निर्माण किए जाने की व्यवस्था को अपनाया जाएगा। इस बाद अब नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को टीम सूरत का दौरा करेगी। इसके बाद इंदौर और फिर गुरुग्राम में दौरा करने को जाएंगी। वहां की सारी बेहतरीन चीजों को अपनाया जाएगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi