Noida: सिर्फ़ 99 रुपए में यहां मिलता है अनलिमिटेड खाना

खाना खजाना

नीलम सिंह चौहान, खबरी मीडिया

वो कहावत तो आपने भी सुनी होगी कि सफलता भी उन्हीं लोगों को मिलती है, जो निरंतर काम करते हैं बिना रुके व थके. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी ही सफल महिला के बारे में बताएंगें जिन्होनें अपने घर में ही काम की शुरुआत की और आज मेहनत की बदौलत अच्छा खासा पैसा कमा रही हैं. Noida की रहने वाली अंजू गिरी कई साल तक पहले हाउसवाइफ के रूप में घर में ही खाना बनाया करती थीं. लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि क्योकि न इसे पेशा बना लिया जाए.पैसा कमाया जाए और इनकम जेनरेट के साथ लोगों की मदद भी की जाए.

अंजू गिरी नोएडा के सेक्टर 71 में रहती हैं. इन्होनें 3 साल पहले अपने घर से ही खाना बनाने के बिज़नस को स्टार्ट किया था. शुरुआत के दौर में अंजू ने टिफिन सर्विस की शुरुआत की थी और अलग अलग कंपनी में खाने के सप्लाई के काम को शुरू किया था. धीरे-धीरे लोग उनके काम को खूब पसंद करने लगे और अंजू का बिज़नस बढ़ने लगा. इसके बाद अंजू का आउटलेट भी सेक्टर 62 के आईथम टावर में खोला गया है, जहाँ वे बुफे सिस्टम लगाती हैं. मात्र 99 रूपए में अनलिमिटेड खाना लोगों को मुहैया कराती हैं.

यह भी पढ़ें: यहां मिलते हैं लाजवाब पकोड़े..वैरायटी भी भरमार

अन्य महिलाओं को भी दे रही हैं रोजगार
अंजू का कहना है कि वे अकेले ही इस काम को नहीं संभालती हैं, बल्कि उनके साथ अन्य 6 औरतें भी काम करती हैं. ये औरतें बिज़नेस को बढ़ाने में अंजू की सहायता करती हैं. अंजू खाना तो स्वादिष्ट बनाती हैं, साथ ही साथ वे साफ़-सफाई का भी उसी प्रकार का ध्यान रखती हैं, ताकि लोग बीमार न हो जाए.

ऑनलाइन भी कर सकते हैं अंजू के द्वारा बनाए गए खाने को बुक
अंजू के आउटलेट में जो भी आया था उनका कहना था कि अंजू बेहद अच्छा खाना बनाती हैं, जो काफी ज्यादा स्वादिष्ट भी होता है. मात्र 99 रूपए में आपको यहाँ अनलिमिटेड खाना मिल जायगा. अंजू का ये कहना है कि खाने की डिलीवरी ऑनलाइन भी वो करती हैं.

READ:  khabrimedia-latest-Khana Khazana -Trending Food Items -Latest Top Hindi News-Healthy Food- Street Food -Latest Delhi-Ncr News-Noida News-Greater Noida