Noida

Noida से गुरुग्राम..बिना जाम इस एक्सप्रेसवे पर दौड़ेगी आपकी गाड़ी

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा हरियाणा
Spread the love

Noida से गुरुग्राम का सफर होगा आसान, नहीं मिलेगा ट्रैफिक जाम

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम (Gurgaon) जाने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। आपको बता दें कि बहुत ही जल्द नोएडा-ग्रेटर नोएडा से गुरुग्राम तक के सफर में लोगों को जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि यूपी सरकार प्रदेश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में लगातार बड़े कदम उठा रही है। सड़क नेटवर्क के विस्तार के साथ-साथ अब वेस्ट यूपी को देश के 3 प्रमुख राज्यों हरियाणा, दिल्ली (Delhi) और राजस्थान से जोड़ने के लिए एक नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) बनाने का काम किया जा रहा है।
ये भी पढे़ंः Ghaziabad: गाजियाबाद में गाड़ी पार्क करने वाले..ज़रूरी खबर पढ़ लीजिए

Pic Social Media

जान लीजिए एक्सप्रेसवे की खासियत

आपको बता दें कि इस एकस्प्रेसवे के जरिए अलीगढ़ से पलवल तक सीधा रास्ता होगा। यह नया हाईवे अलीगढ़ के खेरेश्वर चौराहा से शुरू होगा जो हरियाणा के पलवल तक जाएगा। इस एक्सप्रेसवे की कुल दूरी 46 किलोमीटर होगी, और ये पूरा हिस्सा फोरलेन (Four lanes) सड़क होगा। 3 राज्यों के लिए नई कनेक्टिविटी होगी। यूपी से हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के कई शहरों तक सीधी और तेज रफ्तार वाली सड़क तैयार हो रही है। इससे नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, मथुरा, आगरा सब जुड़ जाएंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

यमुना और ईस्टर्न पेरिफेरल से होगा कनेक्ट

टप्पल में यह एक्सप्रेसवे यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) से कनेक्ट किया जाएगा। पलवल में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से इसे जोड़ा जाएगा। मतलब, देश के सबसे तेज रूट्स से यह एक्सप्रेसवे कनेक्ट होगा। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 1361 करोड़ रुपये आने की उम्मीद है। सीडीएस इंफ्रास्ट्रक्चर, हरियाणा की कंपनी इसका निर्माण करेगी। इसका निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के सुपरवीजन में होगा। जिन 18 गांवों की जमीन अधिग्रहित हुई, उन्हें मुआवजा भी दिया जा चुका है।

ये भी पढे़ंः IGI AirPort जाना होगा आसान..बिना जाम फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी

नोएडा से गुरुग्राम, नहीं मिलेगा ट्रैफिक जाम

खैर और जट्टारी के बीच 33 किलोमीटर का बाइपास बनाया जाएगा। खैर से अंडला तक 10 किमी और जट्टारी से आगे 3 किमी की नई रोड बनेगी। राजपुर गांव (खैर) में टोल प्लाजा बनेगा। इसके निर्माण के बाद यात्रा का समय और भी कम हो जाएगा। नोएडा से गुरुग्राम जाना अब कम समय में संभव होगा। ट्रैफिक जाम (Traffic Jam) की समस्या खत्म होगी, जिससे लंबी दूरी के सफर आसान और आरामदायक होंगे। व्यापार और निवेश को बढ़ावा मिलेगा। उद्योगों, व्यापारियों और लॉजिस्टिक्स कंपनियों के लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी मिलेगी।

लोगों को मिलेगा रोजगार

आगरा, मथुरा जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक शहरों तक जाना भी आसान हो जाएगा। दिल्ली-एनसीआर से लोग तेजी से इन शहरों तक जा सकेंगे। इसके साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार और फायदा मिलेगा। निर्माण के दौरान रोजगार के मौके बढ़ेंगे। एक्सप्रेसवे के आस-पास के गांवों में व्यापार और सुविधाएं भी विकसित होंगी। सरकार का लक्ष्य है कि ये एक्सप्रेसवे तय समय तक पूरा कर लिया जाए और इसे जल्दी ही चालू किया जाए। इसके बाद यह हाईवे ना सिर्फ यूपी को हरियाणा से जोड़ेगा, बल्कि पूरे उत्तर भारत के आर्थिक, सामाजिक और परिवहन नेटवर्क को एक नई रफ्तार देगा।