Noida के इस हॉस्पिटल में लगातार दो दिनों तक ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने की घटनाओं से अफरा-तफरी मच गई।
Noida News: नोएडा के सेक्टर-66 स्थित मार्क हॉस्पिटल में लगातार दो दिनों तक ऑक्सीजन पाइपलाइन (Oxygen Pipeline) फटने की घटनाओं से अफरा-तफरी मच गई। रविवार और सोमवार दोनों दिन हुए हादसों के बाद प्रशासन ने अस्पताल को सील कर दिया है और उसका लाइसेंस अगले आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है। राहत की बात यह रही कि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की त्वरित कार्रवाई की वजह से दोनों बार मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ।

मानकों के अनुरूप नहीं चल रहा था अस्पताल
जानकारी के अनुसार, अस्पताल तय मानकों के अनुसार संचालित नहीं हो रहा था। इसके कई उपकरण भी खराब स्थिति में पाए गए हैं। रविवार को हुए पहले ब्लास्ट की जानकारी अस्पताल प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी थी। मीडिया से सूचना मिलने पर विभाग ने जांच टीम का गठन किया था, लेकिन 24 घंटे बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच सोमवार शाम को एक बार फिर ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। तुरंत ही सीएमओ, फायर विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
सीएमओ और फायर विभाग की टीम ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही सीएमओ, फायर विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। अस्पताल परिसर को खाली कराया गया और सुरक्षा कारणों से वहां की बिजली सप्लाई अस्थायी रूप से बंद कर दी गई। जांच में पाया गया कि अस्पताल के ऑक्सीजन सिस्टम में मेंटेनेंस की भारी कमी थी।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बनेगा नया सेक्टर, ये रही डिटेल रिपोर्ट
मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया
हादसे के बाद मरीजों और उनके परिजनों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने एहतियातन सभी मरीजों को पास के अन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया। इस संबंध में मार्क हॉस्पिटल के डायरेक्टर अनुज त्रिपाठी ने सफाई देते हुए कहा, ‘कल जहां शॉर्ट सर्किट हुआ था, आज भी वही जगह प्रभावित हुई। हमने सभी मरीजों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है।’
पुलिस को मिली थी पाइप फटने की सूचना
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने कहा कि रविवार दोपहर करीब 12 बजे फेज-3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मार्क हॉस्पिटल में ऑक्सीजन पाइपलाइन फटने की सूचना मिली थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आठ मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। किसी को भी चोट नहीं आई। उन्होंने बताया कि इस घटना की जानकारी सीएमओ को दी गई जिससे आवश्यक कार्रवाई की जा सके।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दूसरे दिन फिर हुआ हादसा, अस्पताल सील
डीसीपी ने आगे कहा कि सोमवार शाम को शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल में फिर से ऐसा ही हादसा हुआ। इसके बाद सीएमओ और फायर विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया और उसका लाइसेंस अगले ऑडिट तक निलंबित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग ने एक कमेटी गठित की है, जो अस्पताल का ऑडिट करेगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट से कब-कब उड़ेगी फ्लाइट?, पढ़िए पूरी डिटेल
किसी की जान नहीं गई, जांच जारी
पुलिस के अनुसार, दोनों घटनाओं में किसी की जान नहीं गई है। सूचना मिलने पर 112 नंबर की टीम ने तुरंत पहुंचकर मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीम अब यह जांच कर रही है कि अस्पताल में सुरक्षा मानकों की अनदेखी कैसे हुई और क्या किसी की लापरवाही इन हादसों के लिए जिम्मेदार है।

