CM Nitish

CM Nitish के पायलट को बिहार सरकार ने किया सस्पेंड..ये रही वजह

TOP स्टोरी Trending बिहार
Spread the love

CM Nitish ने प्रगति यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पायलट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

Bihar News: बिहार सरकार ने सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की प्रगति यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर उड़ाने वाले पायलट कैप्टन विवेक परिमल (Captain Vivek Parimal) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। सरकार ने उन्हें सस्पेंड (Suspend) कर दिया है। कैप्टन विवेक पर आरोप है कि वे लगातार सेवा से अनुपस्थित रहे और हेलिपैड की अनापत्ति, को-ऑर्डिनेट, फोटो तथा वीडियो हेलिकॉप्टर ऑपरेटर (Helicopter Operator) को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाने में नाकाम रहे। इस लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ेः Bihar: CM नीतीश कुमार ने अररिया में की महत्वपूर्ण घोषणाएं, विकास योजनाओं पर दिया जोर

Pic Social Media

सस्पेंड करने की क्या बताई गई वजह?

बिहार सरकार (Bihar Government) के मुताबिक, कैप्टन विवेक परिमल (Captain Vivek Parimal) 3 जनवरी 2025 से लगातार अनधिकृत रूप से कार्यालय से अनुपस्थित हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपने दोनों मोबाइल नंबर भी बंद कर रखे हैं। उनकी अनुपस्थिति के कारण सरकार को मुख्यमंत्री की यात्रा के लिए नए पायलट की व्यवस्था करनी पड़ी। बिहार सरकार ने यह कार्रवाई बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम-9(1) के तहत की है।

ये भी पढ़ेः Bihar News: बिहार के 5 जिलों में बनेगा टाउनशिप..नीतीश सरकार लेगी 10 हज़ार एकड़ ज़मीन

सरकार ने यह भी बताया कि कैप्टन विवेक परिमल (Captain Vivek Parimal) ने राज्य के अतिविशिष्ट व्यक्तियों जैसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य के वायुमार्ग से गमन के लिए उपयोग किए जाने वाले राजकीय विमान King Air C-90 A/B, VT-EBG के परिचालन हेतु आवश्यक Currency प्राप्त नहीं किया था। इसके कारण राजकीय विमान के परिचालन में अतिरिक्त खर्च के रूप में को-पायलट को बुलाना पड़ा। सस्पेंड किए जाने के बाद, कैप्टन परिमल को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 के नियम-10 के तहत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।