Noida के डीएनडी फ्लाईवे पर यात्रियों को एक महीने से अधिक समय तक जाम की परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
Noida News: नोएडा के डीएनडी फ्लाईवे (DND Flyway) पर यात्रियों को एक महीने से अधिक समय तक जाम की परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बता दें कि सड़क मरम्मत कार्य (Road Repair Work) के कारण इस दौरान यातायात प्रभावित रहेगा। पहले चरण में दिल्ली से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर काम शुरू किया गया है। मरम्मत कार्य रात और दोपहर के समय कुल 11 घंटे तक चलेगा। इस दौरान दो लेन बंद रहेंगी, जिससे वाहनों की गति पर असर पड़ेगा। पढ़िए पूरी खबर…

रात और दोपहर में होगा काम
आपको बता दें कि डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीन रंजन (Dr. Praveen Ranjan) ने कहा कि डीएनडी की मुख्य सड़क और लूप की रीसरफेसिंग का कार्य किया जा रहा है। नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड इस मरम्मत का जिम्मा संभाल रही है। रविवार रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक और दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक काम होगा। पहले चरण का काम 15 से 20 दिनों में पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले हिस्से की मरम्मत शुरू की जाएगी।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
दो लेन रहेंगी बंद, ट्रैफिक पुलिस रहेगी तैनात
मरम्मत के दौरान रात में दो और दोपहर में एक लेन बंद रखी जाएगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। डीसीपी ने कहा कि डीएनडी से रोजाना करीब 4 से 5 लाख वाहन गुजरते हैं। सुबह और शाम के समय यहां अक्सर लंबा जाम लगता है, और अब मरम्मत कार्य के चलते लोगों की दिक्कतें बढ़ सकती हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा में पर्थला फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा..ऐक्सिडेंट के बाद नीचे गिरे कई लोग
वैकल्पिक रास्तों का करें प्रयोग
ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे मरम्मत कार्य के दौरान वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। इससे डीएनडी पर वाहनों का दबाव कम होगा और जाम से राहत मिलेगी।
पॉल्यूशन के बीच सड़क मरम्मत जारी
दिल्ली-नोएडा (Delhi-Noida) में इन दिनों वायु पॉल्यूशन का स्तर काफी बढ़ गया है। इसके बावजूद डीएनडी पर रीसरफेसिंग का काम जारी रहेगा। नोएडा में पॉल्यूशन के कारण कई अन्य निर्माण कार्य फिलहाल रुके हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: महागुण मंत्रा-2 के फ्लैट खरीदारों के लिए अच्छी खबर आने वाली है!
सूरजपुर में भी ट्रैफिक रहेगा प्रभावित
डीएनडी (DND) के अलावा सूरजपुर क्षेत्र में भी जाम की स्थिति बनी रहेगी। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा सूरजपुर-कासना मार्ग पर 80 मीटर चौड़ी सड़क की रीसरफेसिंग का काम किया जा रहा है। सूरजपुर से एल.जी. रोटरी तक यातायात प्रभावित रहेगा। नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस मार्ग पर चलने वाले वाहन चालकों को भी वैकल्पिक रास्ते अपनाने की सलाह दी है।

