Noida: बिल्डर के खिलाफ़ बैनर लेकर निकले इस सोसाइटी के लोग

दिल्ली NCR नोएडा

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: नोएडा में लोगों को पैसा लगाने के बाद भी अपना घर मिलने में न जानें कितनी समस्या की सामना करना पड़ता है। मेहनत की कमाई लगा कर लोग अपने सपनों का घर खरीदने के लिए बिल्डर के पास पैसा जमा कराते हैं लेकिन घर जल्दी मिलने के बजाय मुसीबत मिल जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है, ए सेक्टर-120 स्थित आरजी रैजीडेंस (RG Residence) के निवासियों के साथ जिन्हें रजिस्ट्री और अधूरी परियोजना को पूरा करने के लिए बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन करना पड़ रहा है। उन्होंने सोसाइटी में बैनर लेकर कई चक्कर लगाए। इसके बाद सड़क पर गए वहां भी जमकर नारेबाजी की। सोसाइटी के लोगों का कहना है बिल्डर , प्राधिकरण (Authority) और जन प्रतिनिधि तीनों ही उनकी बातें नहीं सुन रहे। प्रदर्शन के अलावा उनके पास कोई विकल्प भी नहीं है।
ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे को लेकर बड़ी ख़बर

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: पानी को लेकर बड़ी ख़बर पढ़ लीजिए
सोसाइटी एओए के अध्यक्ष (President) प्रदीप ने बताया कि उनके यहां 500 से अधिक रजिस्ट्री पेडिंग हैं। बिल्डर के पास 7.5 करोड़ रुपए, क्लब, स्विमिंग पूल, कम्युनिटी हॉल आदि जो उसने अपने ले आउट में दिखाया अब तक सोसाइटी वासियों को नहीं मिला। वो फ्लैट की पूरी रकम जमा कर चुके है। इसके बाद सुविधा नहीं मिली। जबकि हर बार प्राधिकरण और प्रशासन सिर्फ आश्वासन ही देते है।
सोसाइटी वासियों का कहना है कि हम कानूनी लड़ाई तो लड़ेंगे साथ ही बिल्डर और प्राधिकरण के बीच साठगांठ से जो रजिस्ट्री नहीं हो रही हो पाई उसे सबके सामने भी लाएंगें। इस कड़ी में बिल्डर की नाकामी और जालसाज़ी को नए टावर के नए खरीदारों के सामने उजागर करते हुए उन्हें सचेत रहने को कहा। उन्होंने बताया कि 55 करोड़ की डिफॉल्ट के बाद भी नए टावर की एफएआर अनुमति प्राधिकरण ने बिल्डर को दी। ये मिलीभगत का प्रमाण भी है।
आइए जानते हैं जिले में फ्लैट, प्रोजेक्ट और रजिस्ट्री की स्थिति
नोएडा (Noida) में 118 प्रोजेक्ट है। इसमें 169250 यूनिट पास है। 99792 यूनिट को ओसी जारी हो चुकी है। जबकि 65 हजार 277 फ्लैटो की रजिस्ट्री हुई और बिल्डरों का प्राधिकरण पर करीब 26579 करोड़ बकाया है।
ग्रेटरनोएडा में 191 प्रोजेक्ट है। 261814 यूनिट पास है। 112960 यूनिट को ओसी जारी हो चुकी है। 96410 फ्लैटों की रजिस्ट्री हुई है। 14309 करोड़ बकाया है।

दोनों स्थानों पर कितने की नहीं हुई रजिस्ट्री
नोएडा में 34 515 यूनिट
ग्रेटर नोएडा में 16550 यूनिट
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi