Noida

Noida: इस युवक की जितनी तारीफ़ करें उतना कम, जानिये क्या किया इस शख्स ने?

Trending नोएडा
Spread the love

Noida के सेक्टर-150 में वीर सिंह ने इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।

Noida News: नोएडा के सेक्टर-150 स्थित इस सोसाइटी (Society) के सामने शुक्रवार दोपहर उस समय दिल दहला देने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक 3 साल की बच्ची खेलते-खेलते नाले में जा गिरी। मौके पर मौजूद वीर सिंह (Veer Singh) ने बिना पल भर गंवाए बच्ची को बचाने के लिए 20 फीट गहरे नाले में छलांग लगा दी और इंसानियत की ऐसी मिसाल पेश की, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। देखिए पूरा वीडियो…

खेलते-खेलते बच्ची नाले में गिरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला नोएडा के सेक्टर-150 स्थित एटीएस प्रिस्टिन सोसाइटी (ATS Pristine Society) के सामने का है, जहां बच्ची की मां बिजली, सोसाइटी के बाहर चाय की दुकान चलाती हैं। शुक्रवार को दोपहर करीब 12 बजे वह अपनी बेटी अनुष्का को दुकान पर साथ लाई थीं। उन्होंने बच्ची को एक खिलौना पकड़ाया और ग्राहकों को सामान देने में व्यस्त हो गईं। इसी बीच खेलते-खेलते अनुष्का का पैर फिसला और वह पास ही बने नाले में गिर गई।

वीर सिंह ने बिना देरी छलांग लगाई

बच्ची के गिरते ही नजदीक खड़े वीर सिंह ने बिना समय गंवाए नाले में छलांग लगा दी। नाले में लगभग 15 फीट तक पानी भरा था, और गहराई 20 फीट के आसपास थी। पानी में डूबी बच्ची को ढूंढना और फिर उसे गोद में लेकर ऊपर लाना आसान नहीं था। दोनों के डूबने की स्थिति बन रही थी, लेकिन वीर सिंह ने हिम्मत नहीं हारी।

ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के 3 बड़े बिल्डरों की बढ़ी मुसीबत, वसूले जाएंगे 353 करोड़!

लोगों ने बढ़ाया मदद का हाथ

स्थानीय लोग और सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी तुरंत मदद के लिए आगे आए। लकड़ी का सहारा दिया गया, लेकिन गीले हाथों और बच्ची को थामे होने के कारण पकड़ बनाना मुश्किल हो गया। हालात तनावपूर्ण हो गए एक ओर बच्ची की मां बिजली की चीखें गूंज रही थीं, दूसरी ओर लोग किसी भी तरह से मदद करने की कोशिश में जुटे थे।

रस्सी के सहारे बाहर निकले

आखिरकार सुरक्षाकर्मियों ने रस्सी फेंकी, जिसे वीर सिंह ने अपने शरीर पर लपेट लिया। काफी मशक्कत के बाद वह बच्ची को गोद में लेकर सुरक्षित बाहर निकले। जैसे ही वह बाहर आए, वहां मौजूद लोगों ने उनके साहस और मानवता को सलाम करते हुए तालियों से स्वागत किया।

पुलिस ने की वीरता की सराहना

नॉलेज पार्क कोतवाली के निरीक्षक सर्वेश सिंह ने कहा कि पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वीर सिंह बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल चुके थे। उन्होंने कहा कि वीर सिंह की बहादुरी और इंसानियत की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।

ये भी पढ़ेंः IGI AirPort: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोग आसानी से पहुंचेंगे एयरपोर्ट, ये रही डिटेल

खुले नाले बनते जा रहे हैं जानलेवा खतरा

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि शहर में खुले नाले किस तरह जानलेवा खतरा बनते जा रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण से निवेदन है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खुले नालों को तुरंत ढकने की व्यवस्था की जाए, जिससे भविष्य में ऐसे हादसे न हों।