Noida News: 14 स्कूलों को प्रशासन का नोटिस

दिल्ली NCR

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

बड़ी ख़बर नोएडा से आ रही है। जहां जिला प्रशासन ने 14 स्कूलों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। ये कार्रवाई नोएडा के एपीजे इंटरनेशनल स्कूल के स्विमिंग पूल में गुरुवार के दिन हुए 33 वर्ष के चार्टेड अकाउंटेंट की मौत होने के बाद की है।

ये भी पढ़ें: Traffic Update: Greater Noida-नोएडा में कल लगेगा जाम!.

इस घटना के बाद जिला प्रशासन की नींद खुली और जिला खेल अधिकारी ने जिले के 14 नामचीन स्कूल्स को नोटिस भेज दिया। उनसे पूछा गया था की क्या उनके स्विमिंग पूल का वाणिज्यिक उपयोग(Commercial use) किया जा रहा है की नहीं? क्या उसके लिए जिला प्रशासन से उन्होंने परमिशन ली है या नहीं ?

PIC-Social media

ख़बरीमीडिया को मिली Exclusive जानकारी के मुताबिक जिन स्कूलों से जवाब मांगा गया है उसमें कैंब्रिज स्कूल, सेक्टर 27 नोएडा, कौशल्या वर्ड स्कूल, सैनफोर्ड वर्ल्ड स्कूल ग्रेटर नोएडा, रामाज्ञा स्कूल सेक्टर 50 नोएडा, बिलबांग हाई इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 34 नोएडा, सफायर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 71 नोएडा, एपीजे इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 16 ए नोएडा, बाल भारती स्कूल सेक्टर 21 नोएडा, इंद्रप्रस्थ ग्लोबल स्कूल 93 बी नोएडा, ग्रेटर वैली स्कूल सेक्टर ओमेगा 2 ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल शामिल है।

ये भी पढ़ें: Weather Update: मॉनसून की डेट लॉक..आपके शहर में इस दिन आएगा

जिला खेल अधिकारी अनीता नागर के मुताबिक अगर स्कूलों ने जवाब नहीं दिया तो उनके उपर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी। आगे उन्होंने ये बताया कि जिला प्रशासन से अनुमति लेने के साथ 10,000 रुपए का डिपोजिट भी जमा करवाना होता है, इसके बाद फिर एनओसी मिलती है। उसके बाद ही वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए स्विमिंग पूल को खोला जा सकता है।

हैरान कर देने वाली बात है की बीते दिनों में अकेले नोएडा में ही दो हादसे हो चुके हैं। एक हादसा गुरुवार को हुआ था, इस हादसे में 33वर्ष के चार्टेड अकाउंटेंट की मृत्यु हो गई थी। वहीं दूसरे मामले में ग्रेटर नोएडा के हैबतपुर में एक छात्र की स्विमिंग पूल से डूबने के कारण मौत हो गई थी। खेल अधिकारी की तरफ से भेजे गए इस नोटिस में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि स्विमिंग पूल का संचालन कल्टफिट, तरुण डागर, फिट्सो और यमुना एंटरप्राइजेज कर रहे हैं। इनमें फिटसो, कल्टफिट, तरुण डागर स्कूलों में सबसे अधिक स्विमिंग पूल के अवैध संचालन कर रहे हैं।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi