Noida में सस्ती मिलेंगी दुकानें..पढ़िए कब आ रही है स्कीम?

दिल्ली NCR नोएडा

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

अगर आप नोएडा में अपनी दुकान खरीदना चाहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि नोएडा प्राधिकरण दो हफ्ते के अंदर दुकानों की नई योजना लेकर आ रहा है जिसके तहत दुकानों को नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा। शुक्रवार को इस योजना को लेकर एसीईओ प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई जहां इस पर कई अहम फैसले लिए गए।इस बैठक में व्यावसायिक,वित्त और सिविल विभाग के भी अधिकारी भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad: NCR के लोगों के लिए बड़ी खुशख़बरी आ गई..देखिए वीडियो

बैठक के बाद अधिकारियों ने कहा कि नोएडा सेक्टर-82,115 और 117 में दुकानों को बेचने का प्लान तैयार किया जा रहा है।सेक्टर 81 में 34 ,115 में 17 और सेक्टर 117 में 18 दुकानें है जिनका आवंटन ई-बोली के आधार पर किया जाएगा।जिसका आवंटन रेट सोसायटी और एरिया के मुताबिक तय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Noida: सावधान! 3 डॉक्टरों के घर से लाखों ले उड़ा ताला तोड़ गैंग

इसके अलावा अधिकारियों ने बताया कि नोएडा सेक्टर 31 स्थित बॉटनिकल गार्डन के पास 31 दुकानें भी आवंटित है जिनकी बोली लगाई जानी है। क्योंकि कई सालों से बनकर दुकान तो तैयार है पर कोई यहां कुछ खोलने से बचता है पर अब इसे नए तरीके से आवंटित करने की योजना बनाई जा रही है।

नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अशोक शर्मा ने बताया कि पहले योजना में ईएमडी जब्त करने का प्राविधान नहीं था, लेकिन इस बार से जो आंवटी आवंटन पत्र लेने के दौरान बोली का एक मुश्त पैसा प्राधिकरण में जमा नहीं करेगा, उसकी ईएमडी जब्त कर ली जाएगी। बोली लगाने के लिए ही आवेदनकर्ता को तीन माह का एडवांस ईएमडी के रूप में जमा करना होगा। यदि वो बोली की एक मुश्त रकम जमा करता है तो ईएमडी का पैसा उसी में समयोजित कर लिया जाएगा

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi