Noida में एक बड़ा हादसा सामने आया है, जहां एक मकान में एसी का कंप्रेसर फटने से भीषण आग लग गई।
Noida News: नोएडा में देर रात एक मकान में एयर कंडीशनर (Air Conditioner) का कंप्रेसर फटने से भीषण आग लग गई, जिसमें घर (Home) का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब 15 से 20 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
क्या है मामला?
नोएडा (Noida) में सेक्टर-36 के ब्लॉक C2/70 मकान में रात करीब 12:35 बजे हुई। मकान मालिक रमेश अरोड़ा के मुताबिक, घटना के समय घर में तीन लोग मौजूद थे, जो समय रहते सुरक्षित बाहर निकल आए। शुरुआत में घरवालों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग तेजी से फैल गई। इसी दौरान AC का कंप्रेसर जोरदार धमाके के साथ फट गया। पड़ोसियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
ये भी पढ़ेंः Noida: नोएडा के इस हॉस्पिटल पर मरीज़ का गंभीर आरोप
सूचना मिलते ही फायर विभाग (Fire Department) की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की प्रारंभिक जांच में पता चला कि वोल्टेज फ्लक्चुएशन के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे AC का कंप्रेसर फट गया और आग भड़क उठी।
15-20 लाख का नुकसान
आगजनी से घर का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया। मकान मालिक ने कहा कि नुकसान का अनुमान 15 से 20 लाख रुपये के बीच है। लेकिन, किसी को कोई चोट नहीं आई। पुलिस और फायर विभाग की टीमें मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं।
ये भी पढ़ेंः TCS: TCS में काम करने वाले इंजीनियर्स ये ख़बर ज़रूर पढ़ें
गर्मी में AC ब्लास्ट की घटनाएं
भीषण गर्मी के बीच नोएडा में AC में ब्लास्ट की यह कोई पहली घटना नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि वोल्टेज में उतार-चढ़ाव और AC की नियमित सर्विसिंग न कराने से ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।

